लखनऊ में सनसनी, डीएम आवास के पास युवक ने कार में खुद को गोली मारी, मौके पर मौत,
फोन पर बात करने के बाद उठाया खौफनाक कदम
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिला दिया। डीएम आवास के पास एक युवक ने अपनी कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी जब मौके पर पहुंचे, तो कार अंदर से बंद थी। शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की गोद में रिवॉल्वर पड़ी थी और बगल की सीट पर 10 जिंदा कारतूस रखे थे।
कार में अकेले बैठा था युवक, गोली लगते ही खत्म हुई सांसें घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे डीएम आवास के पास हरिओम मंदिर के सामने हुई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय ईशान गर्ग के रूप में हुई है। वह लखनऊ के राजाजीपुरम थाना क्षेत्र के तालकटोरा इलाके का रहने वाला था। ईशान ने अपनी होंडा सिटी कार (UP 32 KE 8099) को मंदिर के पास खड़ा किया और अंदर से लॉक कर लिया। कुछ देर बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई। पास में मौजूद सुरक्षाकर्मी जब दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कार के अंदर एक युवक खून से लथपथ पड़ा है।
गोली चलाने से पहले फोन पर बात कर रहा था युवक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुसाइड से ठीक पहले ईशान अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। बातचीत खत्म करने के कुछ ही मिनट बाद गोली चलने की आवाज आई। लोग जब कार के पास पहुंचे तो कार स्टार्ट थी, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी कोशिशों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया। उसके हाथों में अब भी रिवॉल्वर थी और गोद में खून फैला हुआ था।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम, जांच जारी गोली चलने की सूचना पर हजरतगंज पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक रिवॉल्वर, एक खोखा और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और चैट्स की भी जांच कराई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आत्महत्या की वजह क्या थी।
CCTV खंगाल रही पुलिस, रिश्तों में तनाव की आशंका डीएम आवास और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक मानसिक तनाव में था। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फोन पर आखिरी बार वह किससे बात कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक, युवक का किसी करीबी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह परेशान था।
पुलिस अधिकारी बोले – हर एंगल से जांच होगी डीसीपी मध्य ने कहा, “यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।” फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क किया है। परिवार ने कहा कि ईशान पिछले कुछ दिनों से तनाव में था, लेकिन उसने इस तरह का कदम उठाएगा, किसी ने सोचा नहीं था।