पहले बजाया तेज म्यूजिक, फिर ईंट से कुचल डाला पत्नी का सिर, नंगे पांव भागा शराबी पति…
मां की लाश देख चीख उठी मासूम बेटी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ के माल इलाके के पकरा बाजार गांव से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शराबी पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना न सिर्फ गांव वालों को दहला गई, बल्कि दो मासूम बेटियों को एक ही दिन में अनाथ कर गई।
छह साल पहले हुई थी शादी
रवि और सीमा की शादी 6 साल पहले हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। पायल (8 वर्ष) और पलक (4 वर्ष)। रवि मूल रूप से चंडीगढ़ में मजदूरी करता था और वहां अपने सास-ससुर के साथ रहता था। वह 24 जुलाई को अपने बीमार बहनोई को देखने गांव आया था और कुछ दिनों से पकरा बाजार गांव में ही रह रहा था।
म्यूजिक की आवाज में छुपाया गया हत्या का शोर
बता दें कि रविवार सुबह करीब 8:30 बजे रवि के घर से तेज म्यूजिक बजने की आवाजें आ रही थीं। अचानक पति-पत्नी के बीच विवाद की आवाजें आने लगीं। कहासुनी बढ़ने पर रवि ने म्यूजिक और तेज कर दिया। इसी बीच उसने गुस्से में आकर घर में रखी ईंट से सीमा के सिर पर कई बार वार किया। सीमा खून से लथपथ होकर गिर पड़ी और रवि नंगे पैर ही घर से भाग गया।
बच्ची की चीख ने खोली खौफनाक वारदात की परतें
मिली जानकारी के अनुसार, चार साल की मासूम पलक बाहर खेल रही थी। वहीं जब वह खेलते-खेलते अंदर पहुंची तो उसने अपनी मां को लहूलुहान हालत में तड़पते देखा, जिसके बाद जोर-जोर से रोने लगी। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े और अंदर का मंजर देखकर सन्न रह गए। पास ही खेल रही बड़ी बेटी पायल भी मौके पर पहुंची। घायल सीमा को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी पति ने लगाई फांसी
हत्या के बाद से आरोपी फरार था और उसकी तलाश में जुटी हुई थी. बता दें कि पुलिस को सोमवार सुबह उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है लेकिन मामले की हर एंगल से जांच भी कर रही है। इस दोहरी मौत से गांव में मातम का माहौल है और दोनों बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है।