लखनऊ में एएनटीएफ और पुलिस की मुठभेड़,
50 हजार के इनामी ड्रग तस्कर पंकज त्रिपाठी घायल गिरफ्तार
3 days ago Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कौशांबी का 50 हजार रुपये का इनामी ड्रग तस्कर पंकज त्रिपाठी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एएनटीएफ और लखनऊ पुलिस को कई दिनों से उसकी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। विशेष टीम की गश्त के दौरान जेबरौली गांव के पास दो बाइक सवार संदिग्ध दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायर किया, जवाबी कार्रवाई में पंकज के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे व उसके साथी नरेंद्र त्रिपाठी को पकड़ा गया।
मुठभेड़ कैसे हुई और गिरफ्तारी का वक्त घटना रविवार रात करीब 2:30 बजे कनकहा चौकी के पास हुई। थाना सैनी (कौशांबी) के एनडीपीएस केस में फरार बताए जा रहे पंकज की सूचना मिलने पर एएनटीएफ व लखनऊ पुलिस ने जेबरौली के आसपास गश्त तेज की। तभी दो बाइक पर सवार संदिग्ध युवक निकले। पुलिस ने रोकने का संकेत किया, लेकिन दोनों बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। पीछा करते समय एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें पंकज के दाहिने पैर में गोली लगी और वह बाइक से गिर गया।
मौके से बरामद सामान और गिरफ्तार साथी पुलिस ने मौके से 0.315 बोर का देसी तमंचा, दो खाली खोखे, एक जिंदा कारतूस, बाइक, दस्तावेज और 2,050 रुपये नकद जब्त किए। दोनों आरोपियों पंकज त्रिपाठी और नरेंद्र त्रिपाठी को वहीं दबोच लिया गया। दोनों ही आरोपी कौशांबी के बताए जा रहे हैं और मिलकर गांजा तथा अन्य ड्रग्स की आपूर्ति करते थे।
पूछताछ और आगे की कार्रवाई एडीसीपी साउथ रल्लापल्ली वसंत कुमार ने बताया कि पंकज पर थाना सैनी में दर्ज एनडीपीएस केस के तहत फरारी थी और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एएनटीएफ का कहना है कि बरामद दस्तावेज तस्करी के नेटवर्क के कई राज खोल सकते हैं। पुलिस ने सभी सामग्री कब्जे में ले ली है और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों के नाम और सप्लाई रूट खुलने की उम्मीद है।
घायल अवस्था में इलाज और तलाशी अभियान घायल पंकज को पुलिस सुरक्षा में नजदीकी अस्पताल भेजा गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस और एएनटीएफ अब उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
संयुक्त टीम में कौन-कौन शामिल रहे एएनटीएफ और लखनऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एएनटीएफ लखनऊ यूनिट के उपनिरीक्षक मनीष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धीरेंद्र राय, हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार यादव और कॉन्स्टेबल नीरज सिंह शामिल रहे। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।