CM माणिक साहा से मिलने पहुंचा फर्जी IRS अफसर गिरफ्तार,
होटल में ठहरकर बना रहा था प्लान
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूति खंड स्थित होटल मैरिएट में शनिवार को एक बड़ा मामला सामने आया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से मिलने पहुंचा एक युवक खुद को IRS अफसर और वित्त मंत्रालय का एडिशनल कमिश्नर बताने लगा। होटल की सुरक्षा टीम को शक हुआ तो पुलिस बुलाई गई। जांच में युवक के पास से फर्जी IRS और IAS के आईकार्ड मिले। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बिहार का रहने वाला है आरोपी, यूपीएससी की करता था कोचिंग गिरफ्तार युवक की पहचान प्रशांत मोहन के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार का निवासी है और दिल्ली के शंकरपुर में रहकर यूपीएससी की कोचिंग पढ़ाता था। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रशांत कई बार सिविल सेवा परीक्षा दे चुका है, लेकिन कभी चयन नहीं हुआ। पकड़े जाने पर उसने हार्ट अटैक आने का नाटक किया, पर डॉक्टरों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है। इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई।
30 अक्टूबर से ठहरा था होटल में, सीएम से मिलने की रची साजिश पुलिस के अनुसार, प्रशांत मोहन 30 अक्टूबर से होटल मैरिएट में ठहरा था। 31 अक्टूबर को उसी फ्लोर पर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी पहुंचे। आरोपी ने मौका देखकर खुद को एडिशनल कमिश्नर बताकर सीएम से मिलने की कोशिश की। जब होटल सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका, तो उसने फर्जी आईकार्ड दिखाया। संदेह होने पर सुरक्षा टीम ने उसे रोक लिया और सीएम की सुरक्षा टीम को सूचना दी।
चेकआउट कर भागने की कोशिश, फिर किया ‘हार्ट अटैक’ का ड्रामा पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी ने होटल से चेकआउट कर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे बाहर ही पकड़ लिया। उसी वक्त उसने हार्ट अटैक आने का नाटक किया। पुलिस उसे लोहिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत बिल्कुल सामान्य है। बाद में पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली और फर्जी आईकार्ड, विजिटिंग कार्ड, आईफोन, आधार-पैन कार्ड, ट्रॉली बैग और 1600 रुपए नकद बरामद किए।
लाल-नीली बत्ती लगी कार से आया था फर्जी अफसर जांच में पता चला कि आरोपी लाल-नीली बत्ती लगी कार से होटल पहुंचा था। कार उसका ड्राइवर चला रहा था, जो गिरफ्तारी के वक्त गाड़ी लेकर भाग गया। होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि प्रशांत खुद को लखनऊ पुलिस कमिश्नर का रिश्तेदार बताता था और होटल में रौब झाड़ता था।
नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर करता था ठगी पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह नेताओं से मिलकर उनके साथ फोटो खिंचवाता है, फिर उन तस्वीरों को दिखाकर लोगों को सरकारी काम कराने का झांसा देता है। इसी वजह से वह सीएम माणिक साहा से मिलने पहुंचा था, ताकि उनके साथ फोटो खिंचवाकर अपने प्रभाव का दिखावा कर सके।
पुलिस ने भेजा जेल, आपराधिक इतिहास की जांच जारी विभूति खंड थाने के इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस उसकी पिछली गतिविधियों और पुराने मामलों की जांच कर रही है। इसके लिए दिल्ली और बिहार पुलिस से संपर्क किया गया है। गौरतलब है कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा 31 अक्टूबर को केजीएमयू में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने लखनऊ आए थे और होटल मैरिएट में ठहरे थे, जहां यह पूरा मामला सामने आया।