Chandigarh University: लखनऊ बनेगा देश की पहली AI सिटी, सीएम योगी बोले-
400 से ज्यादा टेक कंपनियां करेंगी निवेश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Chandigarh University: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक नया इतिहास रच दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया, जिसे देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय कहा जा रहा है। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बने इस अत्याधुनिक परिसर से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। यह न केवल छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा देगा, बल्कि उन्हें वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार करेगा। इस मौके पर कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे।
AI आधारित शिक्षा की शुरुआत और उन्नाव की बड़ी उपलब्धि
इस उद्घाटन समारोह में सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद साक्षी महाराज और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी ने राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्नाव जैसे जिले को इस ऐतिहासिक संस्थान का केंद्र बनाना गर्व की बात है। लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि उत्तर प्रदेश में भी एक ऐसा उच्च तकनीकी संस्थान स्थापित हो जो आधुनिकता और सांस्कृतिक मूल्यों का संतुलन बनाए। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का यह नया परिसर उसी का प्रतीक है, जो राज्य की प्रगति और शिक्षा के स्तर को ऊंचाई देने का काम करेगा।
लखनऊ बनेगा AI सिटी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में यह भी घोषणा की कि लखनऊ को AI सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां 400 से ज्यादा तकनीकी कंपनियों के निवेश की संभावना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। योगी ने कहा कि एक संस्कारित युवा ही देश का भविष्य संवार सकता है और आज तकनीक के माध्यम से वह सपना साकार होता नजर आ रहा है।
8 साल में बने 23 नए विश्वविद्यालय
सीएम योगी ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में राज्य में 23 नए विश्वविद्यालय बनाए गए हैं, जिससे अब कुल विश्वविद्यालयों की संख्या 47 हो गई है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में पहला आयुष विश्वविद्यालय, मेरठ में प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय जैसे प्रोजेक्ट्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार की योजना है कि प्रत्येक कमिश्नरी में एक विश्वविद्यालय जरूर स्थापित किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 60 लाख से ज्यादा टैबलेट और स्मार्टफोन युवाओं को दिए जा चुके हैं, जिससे उनका तकनीक के प्रति आकर्षण और ज्ञान दोनों बढ़ा है।
स्टार्टअप्स और इनोवेशन को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन
इस परिसर की एक और बड़ी विशेषता यह है कि यह न केवल डिग्री प्रदान करेगा, बल्कि छात्रों को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए भी प्रेरित करेगा। छात्रों को एआई आधारित टेक्नोलॉजी से सुसज्जित कोर्स पढ़ाए जाएंगे, जो उन्हें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि रोजगार योग्य कौशल भी देंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह विश्वविद्यालय भारत की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज में शामिल है और यह बताता है कि उत्तर प्रदेश अब शिक्षा के क्षेत्र में निवेश का बड़ा केंद्र बन गया है।
नया परिसर बना नए भारत के सपनों का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उद्घाटन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि यदि हम समय की गति से नहीं चलते, तो पीछे छूट जाएंगे। अब समय है कि हम तेजी से आगे बढ़ें, नई तकनीकों को अपनाएं और अपने युवाओं को उसी अनुसार तैयार करें। उन्नाव अब इस परिवर्तन का केंद्र बिंदु बन चुका है, जहां से आधुनिक शिक्षा, तकनीक और नवाचार की नई राह निकलेगी।