लखनऊ में फ्लैट में घुसकर भाई-बहन पर बेरहमी हमला,
मॉस्किटो रॉकेट तक से पीटा, पुलिस ने नहीं ली सुनवाई
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एल्डिको सिटी के कुटीर अपार्टमेंट में डरावनी घटना सामने आई है। 23 अक्टूबर को 8-10 लोगों ने एक फ्लैट में घुसकर भाई-बहन को 16 सेकंड में 20 थप्पड़ों और गाली-गलौज के साथ मॉस्किटो रॉकेट से पीटा। इस हमले का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखने के बाद लोग सकते में आ गए। पीड़ित भाई-बहन ने तुरंत पुलिस से शिकायत की, लेकिन उनका कोई ध्यान नहीं गया। डर के कारण दोनों अब चार दिन से अपने फ्लैट को छोड़कर किसी दोस्त के घर रह रहे हैं। पीड़ित युवती शालू चौरसिया ने मड़ियांव थाने के बाहर रोते हुए वीडियो बनाकर घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारी बेटियों की सुरक्षा में नाकाम साबित हो रहे हैं।
फ्लैट का गेट खोलते हुए युवती को जड़ा जोरदार थप्पड़ इस मामले का 1.04 सेकेंड का एक और वीडियो सामने आया है। उसमें युवती और उसका भाई फ्लैट में आते हैं। भाई गेट की कुंडी बंद करता है। उसके बाद युवती कहती है कि ऑनर को फोन लगावो। करीब 30 सेकेंड बाद बाहर से गेट खटखटाने की आवाज आती है। युवती भाई से कहती है कि रुको गेट मत खोलो। उसके बाद युवती गेट खोलती है। गेट खुलते ही सफेद कुर्ता पैजामा पहने एक व्यक्ति लगभग दौड़ते हुए फ्लैट में घुसता है और युवती को जोरदार थप्पड़ जड़ने लगता है। भाई उसे बचाने की कोशिश करता है। इस बीच अन्य युवक भी अंदर घुस आते हैं। युवती और उसके भाई को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारते हैं। उनमें से एक युवक बेड पर रखा मॉस्किटो रॉकेट उठाकर उससे उनकी पिटाई करने लगता है। इस दौरान हमलावर गाली-गलौज करते हैं। यह वीडियो फ्लैट में रखे मोबाइल में रिकार्ड हो जाता है।
स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद शालू ने बताया कि यह हमला पार्किंग विवाद के बाद हुआ। अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाली शालू और उनके भाई ने आरोप लगाया कि सोसाइटी के प्रेसिडेंट और कुछ अन्य निवासी उनके साथ मारपीट करने आए। शालू ने कहा, “उन्होंने मेरा फोन जबरदस्ती छीन लिया और छेड़खानी भी की। एक वीडियो में शालू और उनके भाई फ्लैट में आते हैं और गेट लॉक कर देते हैं। थोड़ी देर बाद गेट खटखटता है। जैसे ही गेट खोला गया, सफेद कुर्ता-पायजामा पहने व्यक्ति तेजी से अंदर घुसता है और शालू को जोरदार थप्पड़ मारता है। इसके बाद अन्य हमलावर भी फ्लैट में घुसकर मॉस्किटो रॉकेट से उन्हें पीटते हैं और गालियों की बौछार करते हैं।
पुलिस कर रही है, मामले की जांच पुलिस के मुताबिक, विवाद की शुरुआत शालू की अपार्टमेंट में स्कूटी खड़ी करने को लेकर हुई। गार्ड ने उनकी स्कूटी हटाई, जिस पर शालू भड़क गई। गार्ड ने वीडियो बनाने का प्रयास किया, जिससे उनका मोबाइल टूट गया। इसके बाद सोसाइटी के पदाधिकारी और अन्य सदस्य फ्लैट में घुसकर हमला करने लगे।मड़ियांव थाना के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।