फ्री फायर खेलते-खेलते युवक की संदिग्ध मौत, परिवार को लगा सो गया है,
पुलिस बोली, पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ होगी वजह
9 days ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान विवेक नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार को लगा कि वह हमेशा की तरह गेम खेलते-खेलते सो गया है, लेकिन जब काफी देर तक नहीं उठा तो घर में हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक विवेक देर रात तक अपने कमरे में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। कुछ देर बाद जब उसकी बहन ने जाकर देखा तो मोबाइल की स्क्रीन पर अभी भी फ्री फायर चल रहा था। यह सोचकर कि भाई सो गया है, उसने गेम बंद कर मोबाइल को चार्जिंग में लगा दिया और विवेक को चादर ओढ़ा दी।
रात 11 बजे तक गेम खेलता था विवेक जानकारी के मुताबिक विवेक मूल रूप से सीतापुर के नैमिष ठाकुर नगर का रहने वाला था। वह दो भाइयों में छोटा था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। बड़ा भाई लक्ष्मण अपने परिवार के साथ लखनऊ के मुंशी पुलिया के पास रहता है, जबकि मां प्रेम कुमारी और तीन बहनें अंजू, चांदनी और पिंकी घरों में काम करती हैं। बहन चांदनी ने बताया कि विवेक लखनऊ के तकरोही इलाके में एक परचून की दुकान पर काम करता था। रोजाना काम से लौटने के बाद वह मोबाइल में फ्री फायर खेलने लगता था और रात करीब 10 से 11 बजे तक लगातार गेम खेलता था। इस दौरान वह किसी से बात नहीं करता था और अगर कोई बीच में कुछ कह देता तो गुस्से में सामान फेंक देता था। परिवार के मुताबिक वह हाल ही में बहुत चिड़चिड़ा भी हो गया था।
घटना वाले दिन काम पर नहीं गया, दिनभर खेलता रहा गेम बहन चांदनी ने बताया कि घटना वाले दिन विवेक दुकान पर नहीं गया था। सुबह से ही मोबाइल पर गेम खेल रहा था। दोपहर के वक्त घर में उसकी बहन अंजू ही मौजूद थी। विवेक ने उसे कहा कि जाकर घर का काम खत्म कर लो। अंजू जब बर्तन धोकर करीब दोपहर 12 बजे कमरे में लौटी तो देखा कि विवेक बिस्तर पर अचेत पड़ा है।
सोचते रहे सो गया है, बाद में खुला राज अंजू को लगा कि विवेक सो गया है, क्योंकि वह अक्सर गेम खेलते-खेलते ही सो जाता था। मोबाइल में फ्री फायर गेम अब भी चालू था, जिसे उसने बंद कर दिया और चार्जिंग में लगा दिया। फिर उसने विवेक को चादर ओढ़ा दी। काफी देर तक जब भाई नहीं उठा तो उसने आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराकर परिवार और आसपास के लोगों ने तुरंत उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद विवेक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत गेम खेलने के तनाव से हुई या किसी और कारण से। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिवार से पूछताछ भी जारी है।