लखनऊ में पहली बार गोमती नदी पर जेट स्कीइंग कल से शुरू, अब गोवा जाने की नहीं जरूरत,
जानें रेट और पूरी डिटेल्स
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Jet Skiing Launches on Gomti River: लखनऊवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब एडवेंचर का मजा लेने के लिए गोवा या मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजधानी लखनऊ की गोमती नदी में जेट स्कीइंग की शुरुआत होने जा रही है। 2 जून से गोमती रिवर फ्रंट पर यह सेवा औपचारिक रूप से शुरू की जाएगी। अभी इसकी ट्रायल राइडिंग चल रही है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कई लोग दूर से इस नए अनुभव को निहार रहे हैं तो कई लोग खुद स्की बोट पर सवार होकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने गोमती के गंदे पानी पर चिंता भी जताई है, जो उनके अनुभव को थोड़ा प्रभावित कर रहा है।
अब सिर्फ 200-300 रुपए में मिलेगा स्कीइंग का मजा
इस पूरे प्रोजेक्ट को मरीन ड्राइव लिमिटेड नाम की एक निजी कंपनी चला रही है। कंपनी के संस्थापक वसीम ने बताया कि लखनऊ प्राधिकरण विभाग के सहयोग से यह योजना शुरू की गई है। 2 जून से इसे पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है और लखनऊ के लोग इस नई सुविधा में काफी रुचि ले रहे हैं। पहले लोग जेट स्कीइंग के लिए हजारों-लाखों रुपए खर्च कर बाहर जाते थे, लेकिन अब वही आनंद सिर्फ 200-300 रुपए में लखनऊ में ही मिल जाएगा।
समीर वर्मन की निगरानी में हो रही है स्कीइंग राइड
स्कीइंग राइड का संचालन समीर वर्मन की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोमती में तीन तरह की राइडिंग कराई जाएगी जिनमें मोटर बोट, स्पीड बोट और जेट स्की बोट शामिल हैं। यह सेवाएं सुबह 9 बजे से शाम 7:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। राइडिंग का अनुभव लेने वालों ने भी इसे बेहद रोमांचक और खास बताया है। प्रयागराज से आए अनुज कुमार ने पहली बार स्कीइंग की और कहा कि उन्हें बिलकुल भी डर नहीं लगा, बल्कि यह अनुभव बहुत मजेदार था। वहीं लखनऊ की वैष्णवी ने कहा कि इतने कम दामों में ऐसी सुविधा मिलना वाकई सराहनीय है।
गोमती नदी के गंदे पानी पर उठी चिंता
हालांकि, कई लोगों ने नदी के गंदे पानी को लेकर चिंता जताई है। स्कीइंग कर चुके अनुपम अग्रवाल ने कहा कि यह रोमांचक तो है, लेकिन गंदे पानी की वजह से इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। इससे न केवल सवारियों को, बल्कि बोट चालकों को भी परेशानी हो सकती है। लखनऊ में इस नए प्रयास से लोगों को न केवल एक नया अनुभव मिलेगा, बल्कि शहर का पर्यटन और एडवेंचर गतिविधियों का स्तर भी बढ़ेगा। अब जरूरत है कि गोमती के पानी को और साफ किया जाए, जिससे यह सेवा और बेहतर तरीके से लोगों को मिल सके।