गोमती नदी में छलांग लगाने वाली अज्ञात महिला का शव बरामद,
पुलिस पहचान में जुटी
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के चौक क्षेत्र में गोमती नदी से गुरुवार सुबह एक महिला का शव बरामद होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार को लगभग 45–50 वर्ष की एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में छलांग लगा दी थी, जिसकी तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगातार दो दिनों से जुटे हुए थे। गुरुवार को आखिरकार टीम ने महिला का शव नदी से खोज निकाला। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सार्वजनिक पहचान के आधार पर महिला की जानकारी जुटाने में लगी है।
दो दिनों की तलाश के बाद मिला शव
चौक क्षेत्र स्थित गोमती नदी में बुधवार को एक महिला के कूदने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दिनभर खोजबीन की गई, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला। इसके बाद गुरुवार सुबह भी तलाशी अभियान जारी रखा गया और आखिरकार गोताखोरों ने महिला का शव नदी से निकाल लिया।
पहचान में नहीं मिली सफलता, पुलिस ने जारी किया हुलिया
शव मिलते ही पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी महिला को पहचान नहीं पाया। इसके बाद पुलिस ने महिला का हुलिया जारी किया है। महिला ने काले रंग की फुल ऊनी टी-शर्ट, बैंगनी रंग की छींटदार मैक्सी, और दोनों हाथों में लाल-हरे रंग की चूड़ियां पहन रखी थीं। उसका चेहरा गोल और नाक-कान औसत आकार के बताए गए हैं।
पुलिस ने जारी किए संपर्क नंबर
महिला की पहचान कराने के लिए पुलिस ने पंपलेट छपवाकर आसपास के जिलों के थानों, मुख्य बाजारों और चौराहों पर लगवाए हैं। चौक इंस्पेक्टर ने लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी महिला के बारे में कोई जानकारी हो, वे तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें— 9454403847, 7839861101
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का कारण
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत पानी में डूबने से हुई या इसके पीछे कोई और कारण है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।