CM ग्रिड योजना में लापरवाही, गोमतीनगर बस डिपो की दीवार गिरी…
तीन मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर
3 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: लखनऊ में सोमवार को विभूतिखंड स्थित CNG पंप के पास सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे खुदाई कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक गोमतीनगर बस डिपो की दीवार गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। हादसा इतना तेज था कि मजदूरों को तत्काल लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों और मजदूरों का कहना है कि दीवार काफी समय से झुकी हुई थी और कमजोर हालत में थी, लेकिन फिर भी सुरक्षित दूरी बनाकर काम नहीं कराया गया। इस वजह से हादसा टल नहीं सका।
तीन मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर गिरती दीवार की चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हुए। दीपू, निवासी सीतापुर, के पैर में गंभीर चोट आई है। राम आसरे, निवासी मलिहाबाद, भी पैर में चोट के कारण दर्द से कराहते रहे। फकीरे, निवासी सीतापुर, का हाथ टूट गया और कंधे में भी गंभीर चोट आई है। तीनों को तुरंत लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक मजदूर की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जर्जर दीवार नींव तक खुदाई से गिरी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीएम ग्रिड योजना के काम के दौरान लगभग 30 फीट तक गहरी खुदाई की गई थी। गड्ढा दीवार की नींव तक पहुंच गया, जिससे पहले से जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। आरोप है कि निर्माण संस्था ने कोई एहतियात नहीं बरता, जिससे बड़ा हादसा हुआ। वहीं ठेकेदार का कहना है कि मलबा हटाते समय दीवार अचानक गिर गई और मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
ओमेक्स की तरफ से डेवलप हो रहा है बस डिपो गोमतीनगर बस डिपो पीपीपी मॉडल पर ओमेक्स ग्रुप द्वारा डेवलप किया जा रहा है। बस डिपो में भी निर्माण कार्य जारी है। पहले ही वहां पुराने हिस्से को कवर करने के लिए टिन शेड लगाए गए थे, लेकिन दीवार बहुत कमजोर थी, जो भारी कंपन और खुदाई नहीं झेल सकी।
पुलिस और नगर निगम की कार्रवाई शुरू विभूतिखंड इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि हादसे में घायल मजदूरों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश वर्मा ने कहा कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।