लखनऊ: तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचला,
इलाज के दौरान दोनों की मौत
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
Uttar Pradesh News:लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना कबीरपुर कट पर, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा रात करीब 10:30 बजे कबीरपुर कट के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ। लखनऊ की ओर जा रही स्विफ्ट कार (UP 32 EU 9389) ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि मोटरसाइकिल सवार शिवराज (42), पुत्र अनंतु, और मनोज कुमार (40), पुत्र राकेश निवासी सिठौली कला, गंभीर रूप से घायल थे। ये दोनों लखनऊ शहर से अपने घर सिठौली कला जा रहे थे।
इलाज के दौरान दोनों युवक दम तोड़ गए पुलिस ने घायल दोनों को तुरंत सीएचसी गोसाईगंज भेजा, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने शिवराज को मृत घोषित कर दिया। मनोज कुमार के परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित किया।
पुलिस कार्रवाई: शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दुर्घटना में शामिल कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। कार चालक को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
परिवार में मातम: पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल मृतक मनोज कुमार की पत्नी मंजू और उनके चार बच्चे निखिल, निधि, निहाल और प्रिंस अब बेसहारा हो गए हैं। मंजू लगातार रो-रोकर पूछ रही हैं, “अब बच्चों का क्या होगा?” मनोज अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई सूरज, राजकुमार और शिवा हैं। परिवार ने बताया कि मनोज मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनका अकस्मात निधन परिवार के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आया।
हादसे की बाइक थी शिवराज की हादसे के वक्त मनोज जिस बाइक पर जा रहे थे, वह शिवराज की बाइक थी। यह हादसा पूरे क्षेत्र में शोक और सदमे की वजह बना हुआ है।