लखनऊ में पति के बिजनेस पार्टनर की हरकतों से परेशान महिला IAS...
थाने पहुंच बोलीं- अब नहीं करूंगी बर्दाश्त...
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला आईएएस अधिकारी ने होटल कारोबारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आईएएस अधिकारी चैत्रा वी, जो वर्तमान में युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की डायरेक्टर हैं, उन्होंने आलमबाग थाने में होटल कारोबारी नरेन राज के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है और बताया है कि मामले की हर पहलू से गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
बिजनेस में नुकसान के बाद बढ़ा विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस चैत्रा वी के पति हरीश और होटल कारोबारी नरेन राज के बीच व्यावसायिक संबंध थे। बताया जा रहा है कि बिजनेस में घाटा होने के बाद नरेन राज ने चैत्रा वी पर दबाव बनाया कि वह उन्हें बड़े होटल कारोबारियों से मिलवाएं। चैत्रा वी ने जब इस मांग को मानने से इनकार कर दिया, तो नरेन राज ने कथित रूप से मानसिक तौर पर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
धमकी और अपमान का भी आरोप
आईएएस अधिकारी का कहना है कि नरेन राज गैर-जरूरी और अनुचित काम करने के लिए दबाव डालते थे। इसके अलावा, उन्होंने अपमानित करने और धमकी देने जैसी हरकतें भी कीं। लगातार बढ़ती परेशानियों से तंग आकर चैत्रा वी ने सीधे आलमबाग थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष सरोज ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।