लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टेकऑफ से पहले रुकी फ्लाइट…
डिंपल यादव समेत 151 यात्री सुरक्षित
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Lucknow Airport Scare: लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2111) टेकऑफ से ठीक पहले अचानक रोक दी गई। विमान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे। रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने के बाद अचानक विमान रुक जाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कई यात्री सहम गए। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से सभी की जान बच गई और बाद में यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।
रनवे पर अचानक रोकना पड़ा विमान सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ-दिल्ली रूट पर उड़ान भरने जा रही इस फ्लाइट को इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट न मिलने की वजह से टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा। रनवे पर तेज स्पीड से दौड़ते हुए भी विमान हवा में नहीं उठ पाया था। गनीमत रही कि फ्लाइट कैप्टन ने समझदारी दिखाते हुए विमान को अंतिम छोर से पहले ही रोक दिया। यात्रियों में डिंपल यादव की मौजूदगी से यह घटना और ज्यादा चर्चा में आ गई।
इंडिगो ने बताया तकनीकी कारण इंडिगो की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि तकनीकी कारण से टेकऑफ रोकना पड़ा। हालांकि, कंपनी ने खराबी की सटीक वजह साफ नहीं की है। वहीं, डीजीसीए ने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, पायलट ने तुरंत एटीसी को अबेंडिंग टेक ऑफ की जानकारी दी और विमान को रोक दिया।
क्या है अबेंडिंग टेक ऑफ एविएशन की भाषा में अबेंडिंग टेक ऑफ या रिजेक्टेड टेक ऑफ (RTO) उस स्थिति को कहते हैं जब रनवे पर विमान उड़ान भरने ही वाला हो और पायलट सुरक्षा कारणों से उसे रोक दे। ऐसा अक्सर तब होता है जब इंजन को पर्याप्त ताकत नहीं मिलती, कोई तकनीकी खराबी सामने आती है या रनवे पर कोई बाधा होती है। इस स्थिति में पायलट इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक देता है ताकि यात्रियों की जान सुरक्षित रहे। लखनऊ एयरपोर्ट की यह घटना इसी वजह से घटी और समय रहते सही फैसला लेने से 151 यात्रियों की जान बच गई