लखनऊ में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत,
पुलिस ने जांच के दिए आदेश
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार दोपहर 32वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। SDRF टीम ने सर्च अभियान चला कर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर 12 बजे महानगर थाने को सूचना मिली कि अश्विनी पूल में डूब गए हैं। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण डूबना बताया जा रहा है।
इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की तलाश के बाद शव बरामद सूत्रों के अनुसार, अश्विनी चतुर्वेदी सुबह करीब 8 बजे स्विमिंग ड्रेस में पूल में नहाने गए थे। काफी देर तक बाहर न आने और घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। सुराग न मिलने पर SDRF की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने सर्च अभियान चला कर पूल से शव बरामद किया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अम्बेडकरनगर के रहने वाले थे इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी अम्बेडकरनगर के रहने वाले थे और लखनऊ के लेखराज इलाके में अपने भतीजे और भांजे के साथ रहते थे। वह पहले चिनहट थाने के प्रभारी थे, लेकिन एक कथित कस्टोडियल डेथ के मामले के बाद वहां से हटा दिए गए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती क्राइम ब्रांच में थी।
पुलिस कमिश्नर ने जांच के दिए आदेश पुलिस कमिश्नर ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस विभाग में इस घटना से शोक की लहर है और अश्विनी के परिजनों को सूचित किया गया है। लखनऊ पुलिस इस दुखद घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि डूबने के असली कारणों का पता लगाया जा सके।