लखनऊ के जानकीपुरम में कोचिंग संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,
खाली प्लॉट में मिला शव
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में रविवार को एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया। यहां 34 वर्षीय कोचिंग संचालक आकाश मिश्रा को एक खाली प्लॉट में अचेत अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और मदद के लिए सूचना दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक लखनऊ में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहकर आकारिका कोचिंग चलाते थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
खाली प्लॉट में मिली अचेत अवस्था
जानकारी के अनुसार, आकाश मिश्रा सिधौली, सीतापुर के रहने वाले थे। वे रविवार शाम अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में अचेत पाए गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग आकाश को प्लॉट से बाहर निकाल कर बालाजी अस्पताल ले गए। वहां से गंभीर हालत में उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शराब पीने के लिए गए थे बाहर
आकाश के भाई प्रांजल मिश्रा ने बताया कि आकाश अक्सर शराब पीने के लिए बाहर जाते थे। वह उस दिन भी शराब पीने के लिए गए थे। हालांकि, अक्सर वे घर लौट आते थे, लेकिन इस बार उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। आकाश का शव दुकान के पास ही मिला।
घर में ही चलती थी कोचिंग
प्रांजल ने बताया कि आकाश और उनकी पत्नी जानकीपुरम में किराए पर रहते हुए ही आकारिका नाम से कोचिंग चलाते थे। उनका व्यवसाय घर के पास ही था और स्थानीय छात्रों के लिए पढ़ाई का साधन उपलब्ध कराते थे।
पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई
आकाश की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले की जांच संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के रूप में जारी है।