लखनऊ में 74 वर्षीय महिला की हत्या, घर में लूटपाट के संकेत,
इलाके में दहशत
7 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बुजुर्ग महिला की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। सेक्टर आई में रहने वाली 74 वर्षीय निलिमा श्रीवास्तव अपने घर में मृत पाई गईं। उनके गले पर कसाव के गहरे निशान और शरीर पर कई जगह घाव मिले हैं। घर का सामान बिखरा हुआ था और फर्श पर कई पैरों के निशान दिखे, जिससे साफ पता चलता है कि घर में लंबे समय तक संघर्ष हुआ। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि लूटपाट का विरोध करने पर महिला की हत्या की गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है।
घटनास्थल पर संघर्ष के गवाह बने कमरों के हालात इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद तिवारी के मुताबिक, कमरे की स्थिति देखकर लगता है कि निलिमा श्रीवास्तव ने अपनी पूरी ताकत से हमलावरों का मुकाबला किया। फर्श पर गडबड़ी, टूटी-फूटी चीजें और पैरों के निशान बताते हैं कि बदमाश घर में देर तक खोजबीन करते रहे। पुलिस का मानना है कि यह वारदात किसी परिचित ने की होगी, जो पहचान छिपाने के लिए हत्या तक कर बैठा। खोजी कुत्ते को बुलाया गया, वह घर से कुछ दूरी तक गया लेकिन फिर वापस लौट आया। पुलिस फिंगरप्रिंट टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ लगातार छानबीन कर रही है।
सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में बढ़ा खौफ जानकीपुरम को लखनऊ के अपेक्षाकृत सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की नियमित गश्त के दावों के बावजूद सेक्टर आई में ऐसी वारदात होने से लोग हैरान हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी घरों में दहशत फैल गई। बुधवार सुबह लोग अपने घरों से सहमे हुए बाहर निकले और घटना का जायजा लेते रहे। मौके पर एडीसीपी उत्तरी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच तेज की।
लखनऊ में बुजुर्गों की फिर कटघरे में सुरक्षा राजधानी में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा लंबे समय से चिंता का विषय है। पुलिस कई बार योजनाएं बनाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद वे ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। बीते वर्षों में गोमतीनगर समेत कई क्षेत्रों में बुजुर्ग अपराधियों के निशाने पर आए। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में कोई स्थायी सुधार नहीं हुआ।