लखनऊ में ज्वेलरी कंपनी की महिला कर्मचारी ने 4 साल में ढाई किलो सोना चुराया,
CCTV में हुआ खुलासा
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एक ज्वेलरी कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने कंपनी से ढाई किलो सोना चुराकर करोड़ों का नुकसान कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह चोरी पिछले चार सालों से धीरे-धीरे चल रही थी, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ। कंपनी के स्टॉक की जांच में जब सोने और हीरे के गहनों की भारी कमी मिली, तब सबके होश उड़ गए।
स्टॉक जांच में खुली चोरी की परतें मामला मेसर्स हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड का है। धनतेरस से ठीक एक दिन पहले कंपनी ने अपने स्टॉक की जांच कराई, जिसमें कई करोड़ रुपए के सोने और हीरे के आभूषण गायब मिले। जब प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज चेक की, तो साफ दिखा कि 15 और 16 अक्टूबर को बैंक ऑफिस एग्जीक्यूटिव कोमल श्रीवास्तव गहनों को अपने कपड़ों में छिपाकर ऑफिस से बाहर ले जा रही थी।
कबूली ढाई किलो सोना चोरी करने की बात कंपनी के मैनेजमेंट ने जब कोमल श्रीवास्तव से पूछताछ की तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया। कोमल ने बताया कि पिछले चार सालों में करीब ढाई किलो सोना चोरी कर चुकी है। उसने यह भी माना कि पति रितेश श्रीवास्तव की मदद से चोरी किए गए गहनों को कई सोनारों को सस्ते दामों में बेच दिया गया। उस पैसे से उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदी, नई ज्वेलरी ली और कार का लोन भी चुकाया।
पहले मांगी माफी, फिर गायब हो गई कंपनी के मुताबिक, 20 अक्टूबर को कोमल का पति रितेश श्रीवास्तव ऑफिस पहुंचा और चोरी की बात मानते हुए 23 अक्टूबर तक का वक्त मांगा। उसने कहा कि वह चुराए गए गहने वापस कर देगा। कंपनी ने उसे मौका दिया, लेकिन 23 अक्टूबर बीतने के बाद दोनों ने संपर्क तोड़ दिया। अब कंपनी ने इस पूरे मामले की शिकायत गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने कोमल और उसके पति रितेश की तलाश शुरू कर दी है।