लखनऊ में 60 सेकेंड में सोने की चेन उड़ा ले गई महिला,
CCTV में कैद हुई चोरी
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में एक ज्वेलरी शॉप से महिला ने इतनी चालाकी से चोरी की कि दुकानदार भी दंग रह गया। सिर्फ 60 सेकेंड में वह दो लाख की सोने की चेन लेकर फरार हो गई। महिला ग्राहक बनकर दुकान में आई थी और मौके का फायदा उठाते हुए सोना उड़ा ले गई। यह मामला आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर-के स्थित विमल ज्वेलर्स का है। चोरी धनतेरस के दिन हुई थी, जबकि इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
महिला ने ग्राहक बनकर दिखाई चतुराई
CCTV फुटेज में दिखा कि महिला दुपट्टे से चेहरा ढककर दुकान में दाखिल होती है। वह बड़ी सहजता से ग्राहकों के बीच बैठ जाती है और ज्वेलरी देखने लगती है। इसी दौरान सेल्समैन कुछ देर के लिए दूसरी तरफ मुड़ता है और महिला मौका पाकर डिस्प्ले में रखे बॉक्स से एक सोने की चेन उठा लेती है। चेन को पर्स में डालकर वह ऐसे बाहर निकल जाती है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। पूरी वारदात में उसे केवल 60 सेकेंड का समय लगा।
जेवरों के मिलान में खुला राज
दुकान मालिक विमल ने बताया कि धनतेरस के दिन दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ थी। इसी अफरातफरी के बीच महिला ने करीब 17.240 ग्राम वजन की सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये थी, गायब कर दी। चोरी का खुलासा तब हुआ जब बाद में जेवरों का मिलान किया गया और एक चेन कम निकली। इसके बाद जब CCTV फुटेज देखा गया, तो पूरी घटना सामने आई।
पुलिस ने की केस दर्ज, तलाश में जुटी टीम
मामले की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक ने आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि महिला की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही महिला को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।