लखनऊ-कानपुर हाईवे पर डंपर की टक्कर से दो शहद श्रमिकों की मौत,
एक गंभीर रूप से घायल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक को ओवरटेक करते समय पीछे चल रहे डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में रिंकू (30) और नीरज (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक चंदन (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसा कैसे हुआ जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल युवक दही थाना क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ले के निवासी हैं। रिंकू, नीरज और चंदन शहद निकालने का काम करते थे। शनिवार दोपहर को यह लोग बनी के पास मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने गए थे। लौटते समय शाम हो गई और मुर्तजा नगर के नहर के पास पहुंचते ही ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल टक्कर के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रिंकू और नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंदन गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तुरंत इलाज के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल भेजा गया।
पुलिस कार्रवाई और जांच हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दही थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हाईवे पर वाहन चालकों को सतर्क रहने की हिदायत दे रही है।