लखनऊ में दर्दनाक हादसा: गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को रौंदा,
पत्नी की मौत पति गंभीर
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ के कुर्सी रोड पर शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गुडंबा थाने के सामने गैस सिलेंडर से भरा ट्रक तेज रफ्तार में आकर स्कूटी सवार दंपती को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में जानकीपुरम गार्डन निवासी सविता वर्मा (61) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति कपिल देव वर्मा (64) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कपिल देव बीएसएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।
टेढ़ी पुलिया से लौटते वक्त हुआ हादसा शुक्रवार शाम करीब छह बजे कपिल देव वर्मा अपनी पत्नी सविता के साथ स्कूटी से टेढ़ी पुलिया चौराहे से घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे गुडंबा थाने के सामने पहुंचे, उनके आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया। कपिल देव ने भी स्कूटी रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा गैस सिलेंडर ट्रक उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार गया।
भीषण टक्कर के बाद सड़क पर गिर पड़े दोनों टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दंपती सड़क पर गिर पड़े। कपिल देव दूर जा गिरे, जबकि सविता वर्मा ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं। ट्रक का पहिया उनके सिर और सीने पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त कपिल देव ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों ने पकड़ा ट्रक ड्राइवर घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। आरोपी चालक की पहचान जानकीपुरम सेक्टर जे निवासी साबिर के रूप में हुई है। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, राहगीरों की मदद से घायल कपिल देव को पहले पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया।
परिवार में बेटा-बेटी, दोनों विदेश और बाहर रहते हैं पड़ोसी और फर्नीचर कारोबारी अंशुल कपूर ने बताया कि कपिल देव के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा यूरोप में नौकरी करता है, जबकि बेटी श्रेया गुरुग्राम में रहती है। दोनों की शादी हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।