लखनऊ में लोन रिकवरी एजेंट की संदिग्ध मौत,
सड़क किनारे मिला शव – परिवार ने हत्या की आशंका जताई
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क के किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। युवक की पहचान 24 वर्षीय शशि प्रकाश उपाध्याय के रूप में हुई, जो विष्णु एंड कंपनी नाम की एक निजी फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता था। स्थानीय लोगों ने रात करीब दस बजे युवक को बेहोश हालत में देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शरीर पर चोट के निशान मिलने से यह मामला और रहस्यमय हो गया है, जिसके बाद परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
शव पर चोट के निशान, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
गुरुवार सुबह मृतक का बड़ा भाई पंजाब से लखनऊ पहुंचा और थाने में तहरीर दी। उसके अनुसार, शशि के शव को देखकर साफ लग रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई थी। उसकी आंखों और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे। परिवार का कहना है कि शशि रिकवरी का काम करता था और इस काम के दौरान कई बार विवाद की स्थिति बन जाती थी। इसलिए संभव है कि किसी पुरानी रंजिश या विवाद के चलते उसकी हत्या की गई हो। परिजनों ने पुलिस से हत्या के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस की जांच—सीसीटीवी खंगाले जा रहे, अज्ञात पर FIR दर्ज
गाजीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी। परिवार का कहना है कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और बेचैनी का माहौल है, जबकि स्थानीय लोग भी पुलिस से तेजी से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।