लखनऊ में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू,
वजीरगंज में कई मस्जिदों-मंदिरों से उतरे स्पीकर
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू हुआ। प्रशासन और पुलिस की टीम वजीरगंज इलाके में पहुंची और मस्जिदों व मंदिरों में लगे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर हटवाए। पुलिस अधिकारियों ने इमामों और पुजारियों से कहा कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल गैर कानूनी है और इसे स्वेच्छा से हटा लिया जाए।
मस्जिदों में हटाए गए लाउडस्पीकर पुलिस टीम सबसे पहले गोलागंज की मोलसारी मस्जिद पहुंची, जहां इमाम को बुलाकर लाउडस्पीकर हटाने को कहा गया। चूंकि स्पीकर ऊंचाई पर लगा था, इसलिए पुलिस की मदद से उसे नीचे उतारा गया। इसके बाद टीम मलका जमानी मस्जिद पहुंची और वहां भी लगे स्पीकर उतरवाए।
मंदिरों से भी हटे स्पीकर मस्जिदों से कार्रवाई के बाद पुलिस बटुक भैरव मंदिर पहुंची, जहां लगे लाउडस्पीकर को भी हटा दिया गया। इसके अलावा गुइन रोड की मस्जिद में जब पुलिस पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। मौलवी को बुलाया गया, सीढ़ी मंगवाई गई और लाउडस्पीकर उतार दिए गए।
2022 से चल रहा है योगी सरकार का अभियान गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने साल 2022 में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का राज्यव्यापी अभियान शुरू किया था। तब से अब तक पूरे यूपी में 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं, जबकि 1.5 लाख से अधिक लाउडस्पीकर्स की आवाज कम कराई गई है। सरकार का कहना है कि यह कदम ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
पुलिस का रुख और लोगों की प्रतिक्रिया पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि सभी धार्मिक स्थलों पर समान रूप से की जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे इलाके में शांति और अनुशासन बना रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी लाउडस्पीकर नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई जारी रहेगी।