लखनऊ में फिर खून-खराबा:
प्रेमी ने 19 वर्षीय प्रियांशी का गला रेतकर की हत्या
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ इंदिरा नगर सेक्टर आठ निवासी 25 वर्षीय शशि प्रकाश उपाध्याय और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के माढरमऊ कलॉ गांव निवासी नन्ही हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब मोहनलालगंज क्षेत्र के धर्मावत खेड़ा रविवार दोपहर प्रेम में पागल हुआ युवक ने 19 वर्षीय प्रियांशी रावत को चाकू से गला रेत कर मार डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी का लड़की से कुछ दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसका घरवाले विरोध करते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें लगा दी हैं।
प्रेम संबंध से था विवाद, घरवाले कर रहे थे विरोध जानकारी के मुताबिक, आरोपी आलोक रावत लोनापुर गांव का रहने वाला है। उसका प्रियांशी से पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की के परिवार वाले इस संबंध के विरोध में थे। बताया जा रहा है कि इसी तनाव के चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
दोपहर में घर पहुंचा आरोपी, बात करने से इंकार पर बढ़ा झगड़ा घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। आरोपी आलोक, प्रियांशी के घर पहुंचा और उससे बात करने की कोशिश करने लगा। प्रियांशी ने उससे बात करने से साफ इनकार कर दिया। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। घर में मौजूद छोटी बहन बाथरूम में थी, तभी आरोपी ने मौका देखकर धारदार चाकू निकाला और प्रियांशी का गला रेत दिया। छोटी बहन यह दृश्य देखकर चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य दौड़े आए, लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुका था।
मौके पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्ला पल्ली वसन्ध व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले से ही हत्या की योजना बनाकर आया था और साथ में धारदार हथियार लाया था।
गांव में मातम, परिजन सदमे में वारदात के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, खासकर प्रियांशी की छोटी बहन सहमी हुई है जिसने यह दर्दनाक मंजर अपनी आंखों से देखा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी की तलाश में दो टीमें गठित की गई हैं और उम्मीद है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।