लखनऊ में कारोबारी का दर्दनाक कदम, पत्नी-भाई-जीजा को कार में बंद कर खुद नहर में कूद गया,
देखते रह गए सभी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ में एक दर्दनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। पारिवारिक विवाद के बाद एक शख्स ने आत्महत्या का कदम उठा लिया। उसने पहले पत्नी, भाई और जीजा को कार के अंदर लॉक किया और खुद इंदिरा नहर में कूद गया। परिवारजन बाहर निकल पाते, उससे पहले ही वह नहर की गहराई में समा गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह शव बरामद किया। घटना के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।
देर रात दोस्तों के साथ निकला था घर से
इंस्माईलगंज निवासी दिलीप गौतम (35) मुलायम नगर में परचून की दुकान चलाते थे। परिवार में पत्नी रंजीता, तीन साल की बेटी रितिका और डेढ़ साल का बेटा सार्थक है। दिलीप के भाई मोहित ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे वह दोस्तों के साथ फिल्म देखने की बात कहकर निकले थे। रात दो बजे तक न लौटने पर रंजीता ने फोन किया तो उन्होंने घर आने से मना कर दिया। इसके बाद रंजीता और मोहित उन्हें ढूंढने निकले और रास्ते में जीजा राजेश को भी साथ ले लिया।
तड़के नहर के पास मिला, लेकिन समझाने पर भी न माने
करीब चार बजे दोबारा फोन करने पर पता चला कि दिलीप बीबीडी इलाके में इंदिरा नहर के पास हैं। वहां पहुंचने पर रंजीता और परिजन ने देखा कि दिलीप कार में उदास बैठे हैं। सभी ने उन्हें घर चलने को कहा, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। सुबह पांच बजे दिलीप अचानक कार से उतरे और पत्नी, भाई व जीजा को अंदर से लॉक कर दिया। इसके बाद रेलिंग पर चढ़कर सीधे नहर में कूद गए। परिवारजन चीखते रह गए लेकिन उन्हें बचा नहीं सके।
पुलिस ने शव बरामद कर शुरू की जांच
इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह के अनुसार, नहर में तेज बहाव होने की वजह से गुरुवार दिनभर तलाश के बावजूद शव नहीं मिल सका। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की मदद से करीब 10 बजे शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन असली वजह साफ नहीं है। दोस्तों और अन्य लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी।