लखनऊ के आम के बाग में मिला महिला का सड़ा शव,
पति की हरकतों पर पुलिस को हुआ शक
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ से करीब 50 किलोमीटर दूर माल थाना क्षेत्र के बशहरी गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब आम के बाग में एक महिला का सड़ा-गला शव मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि शरीर पर कीड़े पड़ चुके थे और कपड़े भी लगभग नहीं के बराबर थे। मृतका की पहचान सीतापुर के संदना कस्बे की रहने वाली पूजा गुप्ता (35 वर्ष) के रूप में हुई है। शव बरामद होने के कुछ घंटे बाद ही महिला का पति राजू उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
किसान ने खेत की जुताई करते समय देखा शव
2 नवंबर की सुबह बशहरी गांव के किसान राजपाल उर्फ होरीलाल ट्रैक्टर लेकर बाग में जुताई करने पहुंचे थे। तभी झाड़ियों के पास से दुर्गंध आने लगी। जब वह करीब गए तो वहां एक महिला का शव पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान रणबीर सिंह उर्फ पम्मू सिंह को सूचना दी। प्रधान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और महिला की पहचान के लिए उसकी तस्वीर आसपास के थानों में भेजी।
पति ने तीन दिन बाद दर्ज कराई गुमशुदगी
दोपहर में दुबग्गा थाने में रहने वाला राजू पुलिस के पास पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी पूजा तीन दिन से लापता है। जब पुलिस ने पूजा की तस्वीर से मिले शव की फोटो मिलाई तो दोनों एक ही निकले। पुलिस ने राजू से पूछा कि वह तीन दिन बाद क्यों आया, तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
शव के पास मिला मोबाइल, हत्या की आशंका
घटनास्थल की जांच में पुलिस को शव के पास एक मोबाइल फोन मिला। जांच में पता चला कि पूजा पिछले दो साल से दुबग्गा मंडी के पास अपने दूसरे पति राजू के साथ रह रही थी। उसका पहला पति सुरेश पांच साल पहले मारा गया था और उसकी हत्या के आरोप में पूजा करीब डेढ़ साल जेल में रह चुकी थी। 31 अक्टूबर को पूजा घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी। शव दुबग्गा से करीब 25 किलोमीटर दूर मिला है। मौके से टूटी चूड़ियां और अस्त-व्यस्त कपड़े मिले हैं, जिससे पुलिस को हत्या से पहले संघर्ष की आशंका है। शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। पुलिस को शक है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल थे। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है और जांच कई एंगल से जारी है।