लखनऊ में शर्मसार करने वाली वारदात: घर के बाहर टहल रही युवती से रेप,
आरोपी CCTV में कैद, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के मानक नगर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घर के बाहर टहल रही 18 साल की युवती को अधेड़ उम्र के एक शख्स ने अगवा कर उसके साथ रेप किया। पूरी वारदात का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी सीसीटीवी कैमरे में युवती को स्कूटी पर बैठाकर ले जाता दिखा। पुलिस ने फुटेज के आधार पर युवती को बरामद कर लिया, लेकिन अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बरामदगी के बाद भी नहीं कराया मेडिकल
पीड़िता की बड़ी बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने युवती को तो ढूंढ लिया, लेकिन मेडिकल जांच में भारी लापरवाही बरती। युवती ब्लीडिंग से तड़पती रही, दर्द से कराहती रही, मगर पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। परिवार का कहना है कि सुबह से विनती करने के बावजूद शाम तक इलाज शुरू नहीं हुआ। युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है।
शाम को घर के बाहर घूम रही थी, अचानक गायब हो गई
घटना 2 नवंबर की शाम की है। युवती घर के पास टहल रही थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवार ने तलाश शुरू की। मोहल्ले के बच्चों ने बताया कि कोई व्यक्ति उसे स्कूटी पर बैठाकर ले गया है। परिजनों ने तुरंत मानक नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रात में पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज
पुलिस को देर रात एक सीसीटीवी वीडियो मिला, जिसमें आरोपी युवती को स्कूटी पर बैठाकर ले जा रहा था। इसके बाद रात करीब 3:30 बजे पुलिस ने युवती को ढूंढ निकाला। लेकिन परिवार को सुबह 11 बजे इसकी जानकारी दी गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने न तो बताया कि युवती कहां मिली और न ही आरोपी के बारे में स्पष्ट जानकारी दी।
चार बार स्कूटी लेकर पहुंचा था आरोपी
परिजनों के मुताबिक, आरोपी युवती के आस-पास चार बार स्कूटी लेकर घूमा था। उसने युवती को झांसा देकर अपने साथ बैठाया। जब वह बरामद हुई तो उसकी हालत बेहद खराब थी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
पुलिस पर गोलमोल जवाब देने का आरोप
परिवार का कहना है कि पुलिस लगातार मामले में टालमटोल कर रही है। स्कूटी बरामद होने के बावजूद स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही। पुलिस का कहना है कि वाहन चोरी का भी हो सकता है, लेकिन इसके प्रमाण नहीं दिए गए। आरोपी की तलाश में दबिश जारी मानक नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।