लखनऊ में शादी का झांसा देकर युवक से 27 लाख की ठगी,
फर्जी ट्रेडिंग स्कीम में फंसाकर महिला हुई फरार
9 days ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से ऑनलाइन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने शादी का सपना दिखाकर एक युवक से लगभग 27 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी महिला ने पहले प्रेम और भरोसे का जाल बुना, फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा मिलने का लालच देकर पैसे निकलवाए। जब युवक को ठगी का पता चला तो महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया और उल्टा गरीब कहकर अपमानित भी किया। पूरा मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब आरोपी महिला और उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।
शादी के बहाने जाल बिछा कर भरोसा जीता पीड़ित प्रिंस अभिनव ने बताया कि वह शादी की तलाश में शादी संगम प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हुए थे। वहीं उनकी बातचीत भावना शर्मा नाम की महिला से हुई। महिला ने खुद को मुंबई के अंधेरी की रहने वाली बताया और कहा कि उसके पिता दुबई में रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार करते हैं। धीरे-धीरे वॉट्सऐप पर बातचीत बढ़ी। महिला ने दर्जनों फोटोज, बायोडाटा और अपनी हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल की बातें करके प्रिंस का भरोसा पूरी तरह जीत लिया। एक महीने में दोनों शादी की बात तक करने लगे थे।
NFM Capital Markets में निवेश करने का झांसा महिला ने प्रिंस को NFM Capital Markets नाम की ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने का सुझाव दिया। जब प्रिंस ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं, तो महिला ने फेडरल बैंक की 3.50 लाख रुपए की फर्जी डिपॉजिट स्लिप भेजकर भरोसा दिलाया कि पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। यही भरोसा भारी पड़ गया। प्रिंस ने कई किस्तों में 15,98,506 रुपए कंपनी द्वारा दिए गए खातों में भेज दिए। पैसा निकालने की कोशिश करने पर कंपनी ने 13,47,849 रुपए टैक्स भरने को कहा। महिला ने फिर 5 लाख की फर्जी स्लिप भेजकर उन्हें आश्वस्त किया और प्रिंस ने मजबूरी में 8,47,849 रुपए और भेज दिए।
फ्रॉड का खुलासा और पीड़ित का अपमान पैसा न मिलने पर प्रिंस ने गूगल पर कंपनी की जांच की तो पता चला कि हैदराबाद पुलिस इस कंपनी को पहले ही ठगी के लिए चेतावनी दे चुकी है। जब उन्होंने यह जानकारी ट्रेडिंग कंपनी को भेजी, तो उनका अकाउंट तुरंत ब्लॉक कर दिया गया। महिला ने भी बातचीत बंद कर दी और आखिरी संदेश में लिखा “तू गरीब आदमी था, इसलिए 3,50,421 रुपए नहीं लिए और छोड़ दिया।”
पुलिस जांच शुरू पीड़ित ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपी महिला की वास्तविक पहचान, उसके बैंक खातों और पूरे फ्रॉड रैकेट की जांच कर रही है।