लखनऊ में बीए छात्र ने लगाई इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की स्टोरी,
Meta AI ने भेजा अलर्ट पुलिस ने बचाई जान
9 days ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान बच गई। छात्र ने इंस्टाग्राम पर जहर की शीशी का फोटो लगाते हुए आत्महत्या की धमकी भरी स्टोरी पोस्ट की थी। स्टोरी लगते ही Meta AI सिस्टम ने खतरे का सिग्नल पकड़ा और तत्काल लखनऊ पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समय रहते छात्र को बचा लिया।
इंस्टाग्राम पर लिखा “आज इसको पी के सबको खुश कर दूंगा” मामला नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम कपेरा मदारपुर का है। यहां रहने वाला 19 वर्षीय हर्षित वर्मा, पुत्र इंद्रजीत वर्मा, बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस के मुताबिक, गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद हर्षित ने सुबह करीब 6:30 बजे इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली। उसमें उसने जहर की शीशी का फोटो लगाया था, जिस पर लिखा था, “आज इसको पी के सबको खुश कर दूंगा।” इसके साथ उसने दिल टूटने और रोने वाली इमोजी लगाई और बैकग्राउंड में एक भावनात्मक डायलॉग चल रहा था “वो लड़का ऐसा ही नहीं बिगड़ा, उसके सारे शौक ऐसे ही नहीं खत्म हुए, समझने की कोशिश करो उसका कोई पसंदीदा शख्स बिछड़ा है।”
Meta AI ने पकड़ा खतरे का सिग्नल, पुलिस हुई अलर्ट इंस्टाग्राम की मॉनिटरिंग सिस्टम Meta AI ने जैसे ही यह स्टोरी देखी, तुरंत पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजा। मुख्यालय ने तुरंत नगराम थाने को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार पाल और सैयद हाशिम अली टीम के साथ हर्षित के घर पहुंचे। पुलिस ने छात्र से बातचीत कर उसे समझाया और आत्महत्या जैसे कदम से रोक लिया। हर्षित ने स्वीकार किया कि वह गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाने जा रहा था।
पुलिस ने की काउंसिलिंग, छात्र ने मांगी माफी पुलिस टीम ने छात्र की और उसके परिवार की काउंसिलिंग की। हर्षित ने पुलिस से वादा किया कि वह अब ऐसा कदम नहीं उठाएगा और जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगा। थानाध्यक्ष ने परिवार को सलाह दी कि वे हर्षित से शांतिपूर्वक बात करें और उसे भावनात्मक रूप से सहारा दें। ग्रामीणों और परिजनों ने लखनऊ पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।