लखनऊ में नाबालिग का सनसनीखेज कांड, पड़ोसी से बदला लेने बनाई 12 लड़कियों की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी,
जानें क्या है पूरा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निगोहा थानाक्षेत्र में 17 साल की नाबालिग लड़की ने अपनी पड़ोसी की बेटी का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर अश्लील टिप्पणियां और वीडियो पोस्ट कर दिए। इतना ही नहीं, पीड़िता को अपहरण की धमकियां भी दी गईं। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने 12 से अधिक लड़कियों के फर्जी अकाउंट बनाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। इस घटना ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को उजागर कर दिया है।
मामला कैसे हुआ शुरू
यह घटना 3 जुलाई को तब सामने आई जब निगोहा निवासी मुनीर अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर आपत्तिजनक तस्वीरें और मैसेज पोस्ट किए। साथ ही, उनकी बेटी को अपहरण की धमकियां दी जा रही थीं। इस शिकायत के आधार पर धारा 351(2) बीएनएस और धारा 66(सी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच और चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार कुमावत, सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा और थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी की टीम ने साइबर सेल की मदद से मामले की गहन जांच की। जांच में पता चला कि चार महीने पहले पीड़िता के परिवार और पड़ोसी कयूम के बीच नाली को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते कयूम की नाबालिग बेटी ने अपने रिश्तेदार के मोबाइल फोन से फर्जी अकाउंट बनाया।
आरोपी की गतिविधियां और बरामद सबूत
आरोपी ने फर्जी अकाउंट के जरिए पीड़िता की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, अश्लील टिप्पणियां कीं और धमकी भरे संदेश भेजे। उसकी यह आदत बन गई और उसने 12 से अधिक लड़कियों के अकाउंट बनाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी से एक सैमसंग एंड्रॉयड फोन बरामद किया, जिसमें 6 से अधिक फर्जी अकाउंट के सबूत मिले।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने नाबालिग की काउंसलिंग की और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के साथ-साथ नाबालिगों द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग को भी उजागर किया है। पुलिस और साइबर सेल ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।