लखनऊ के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान 11 साल के छात्र की मौत,
हार्ट अटैक की आशंका से मचा हड़कंप
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के प्रतिष्ठित मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। कक्षा 6 का 11 वर्षीय छात्र आरव सिंह परीक्षा देते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। कुछ ही मिनटों में उसकी सांसें थम गईं। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक को इसका कारण बताया है। इतनी कम उम्र में हुई अचानक मौत से स्कूल प्रशासन, साथी छात्र और परिजन सदमे में हैं। आरव के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।
परीक्षा के दौरान अचानक फर्श पर गिर पड़ा आरव घटना शुक्रवार सुबह लगभग 10:45 बजे की है। कक्षा 6 की परीक्षा चल रही थी और आरव अपनी सीट पर बैठकर प्रश्न-पत्र हल कर रहा था। अचानक वह कुर्सी से नीचे फर्श पर गिर पड़ा। उसके आस-पास बैठे छात्र और शिक्षकों ने तुरंत उसे उठाया, लेकिन उस समय उसकी सांसें चल नहीं रही थीं। स्थिति को गंभीर देखते हुए स्कूल प्रशासन ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई और आरव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज (महानगर) के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया।
डॉक्टरों ने किया आधे घंटे तक प्रयास, फिर घोषित करनी पड़ी मौत बीआरडी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजीत दीक्षित ने बताया कि 11:05 बजे आरव को अचेत अवस्था में लाया गया था। इमरजेंसी टीम ने तुरंत सीपीआर और अन्य जरूरी उपचार शुरू किए, लेकिन किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली। लगभग आधे घंटे तक प्रयास करने के बाद आरव को मृत घोषित करना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कार्डियक अरेस्ट के संकेत मिले हैं, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम और डेथ ऑडिट रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।
जानकीपुरम का रहने वाला था आरव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल आरव, जानकीपुरम निवासी संदीप सिंह का बेटा था। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली, वे अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद स्टाफ भी आरव की मां को बार-बार बेहोश होते देख भावुक हो उठा। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
स्कूल ने आज की सभी परीक्षाएं कीं स्थगित घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने गहरा दुख व्यक्त किया। स्कूल में आज की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं और बच्चों को छुट्टी दे दी गई। कई विद्यार्थी इस घटना से सदमे में हैं, जिसके चलते स्कूल में काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है। हाल के वर्षों में कम उम्र के बच्चों में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों ने विशेषज्ञों और अभिभावकों को चिंतित कर दिया है।