लखनऊ में पेट्रोल पंप पर दबंगों ने किया हमला, दो युवकों की पिटाई,
पालतु कुत्ते की मौत, वायरल वीडियो पर FIR दर्ज
25 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में दिनदहाड़े गुंडई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तालकटोरा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दबंगों ने दो युवकों पर अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में उनके साथ मौजूद एक दो महीने के पालतू हस्की कुत्ते को भी गंभीर चोटें आईं, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पेट्रोल पंप पर लाइन में खड़े थे युवक
घटना 1 अगस्त की है, जब पीड़ित प्रफुल दीप श्रीवास्तव अपने दोस्त अक्षत और पालतू कुत्ते को लेकर डॉक्टर के पास जा रहा था। रास्ते में राजाजीपुरम ई-ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप पर उन्होंने बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुकने का फैसला किया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों युवक लाइन में खड़े थे तभी पीछे से तीन लोगों की एक बाइक आई। इस बाइक पर सवार दबंगों ने आते ही दोनों युवकों पर हमला शुरू कर दिया। लोहे के कड़े से मारपीट की गई और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
पालतू कुत्ते की भी गई जान
हमले में प्रफुल और अक्षत दोनों को गंभीर चोटें आईं। इस मारपीट में उनका पालतू हस्की कुत्ता भी बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित ने तालकटोरा थाने में शिकायत दी, जिस पर सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह और 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी से हो रही पहचान
तालकटोरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 115(2), 325 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में डर और नाराज़गी का माहौल है।