मासूमों को बचाने के लिए सुपरमैन बनी लखनऊ पुलिस,
24 घंटे के अंदर किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाए गए दोनों बच्चे, मांगी थी 10 लाख की फिरौती
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ के आलमबाग से अगवा किए गए दोनों मासूम बच्चों को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लखीमपुर खीरी से सकुशल बरामद कर लिया, पुलिस ने एक किडनैपर को भी पकड़ लिया है, किडनैपर बच्चों का पड़ोसी था और बच्चों को अगवा करने के बाद उनके परिवार से 10 लाख की फिरौती मांगी थी।
लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र स्थित वीजी कॉलोनी की घनी आबादी में गुरुवार भरी दोपहरी में घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों को बेखौफ बदमाशों ने अगवा कर लिया। अपहर्ता बच्चों को लेकर लखनऊ से बाहर जनपद लखीमपुर-खीरी लेकर भाग चुके थे। पुलिस ने बहादुरी दिखाई और दोनों बच्चों को लखीमपुर-खीरी से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने सीतापुर जिले के सुजाबपुर मंगल पुरवा व हाल पता पटेल नगर आलमबाग निवासी 19 वर्षीय विजय शर्मा पुत्र त्रिभुवन लाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
किडनैपर ने मांगी थी 10 लाख की फिरौती
आलमबाग क्षेत्र स्थित वीजी कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह व संजय यादव के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे कि इसी दौरान बदमाशों ने दोनों बच्चों को अगवा कर लिया था। घरवालों के होश उस समय उड़े जब अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगी।
अपहर्ताओं को दबोचने को लगी थीं पुलिस की 5 टीमें
फिरौती की मांग की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी सकते में आ गए और आनन-फानन में पुलिस की पांच टीमें गठित कर अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी इसी दौरान पुलिस को कुछ सुबूत मिले और अपहरणकर्ताओं की गर्दन तक पहुंच गई। पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को लखीमपुर-खीरी से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता विजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
24 घंटे में सकुशल बचाए गए दोनों बच्चे
पुलिस की पांच टीमों ने 24 घंटे तक छानबीन की। लखनऊ से सटे सभी जिलों की खाक छानी और बच्चों को सकुशल मुक्त करा लिया। लखनऊ पुलिस की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है।
पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने सभी पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी है।
आलमबाग क्षेत्र स्थित वीजी कॉलोनी से दिनदहाड़े दोनों बच्चों के अपहरण होने की घटना ने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए थे। गुरुवार दोपहर घटना हुई कुछ देर बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। पुलिस उस समय सकते में आ गई जब अपहरणकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह घरवालों से फोन कर दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की।
अपने लाडलों को देखकर फफक पड़ा परिवार
अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त हुए दोनों बच्चों को शुक्रवार देर शाम सहायक पुलिस उपायुक्त अभय प्रताप मल्ल कैंट के कार्यालय लाया गया। उनके माता-पिता व अन्य परिवारीजन भी साथ में थे। पुलिस टीम उन दोनों बच्चों को गोद लेकर आए तो घरवाले उनकी दहशत देख फफक पड़े। लोगों ने उनसे पूछताछ की कोशिश की, लेकिन वह इतने खौफजदा थे कि कुछ बोल नहीं पा रहे थे। घरवालों ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें दुआएं दी।