लखनऊ: प्रेमी ने पत्नी न बनाने पर किशोरी की चाकू से गला काटकर हत्या,
आरोपी फरार
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 18 साल की प्रियांशी रावत को उसके ही प्रेमी आलोक (आलॉक) कुमार ने घर में घुसकर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना तब हुई जब घर पर प्रियांशी और उसकी छोटी बहन महक अकेली थीं और माँ पूनम काम पर गई हुई थी। आरोपी ने घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया और मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।
घटनाक्रम
पुलिस-महिलाओं के बयान के मुताबिक, आलोक पहले घर से करीब 100 मीटर दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर आया। सीढ़ियों से ऊपर जाकर उसने प्रियांशी से पूछा कि क्या वह उससे शादी करेगी। जब प्रियांशी ने मना किया तो आलोक ने जेब से चाकू निकालकर उसका गला काट दिया। प्रियांशी की छोटी बहन महक ने बताया कि घटना के बाद प्रियांशी काफी खून बहाती हुई नीचे उतरते हुए दिखाई दीं और करीब 10 मिनट तक तड़पने के बाद उनकी मौत हो गई। आरोपी उसी बाइक से भाग निकला।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और कारण
प्रियांशी के पिता की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। मां पूनम सरकारी अस्पताल के निकट काम करती हैं। प्रियांशी और आलोक की मुलाकात पांच साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी और दोनों के रिश्ते की बात घरों तक पहुंची थी। शुरुआत में दोनों के घर भी शादी के लिए राजी थे, लेकिन बाद में प्रियांशी ने अपने प्रेमी के बार-बार शक और मारपीट की शिकायत माँ को बताई और शादी से इनकार कर दिया। उसी नाराजगी के चलते आलोक ने यह खौफनाक कदम उठाया बताया जा रहा है।
आरोपी का व्यवहार और जांच
परिवार ने बताया कि आलोक अक्सर शक और गुस्से में प्रियांशी को मारता-पीटता था; मोबाइल तोड़ने जैसी घटनाएँ भी हुईं। पुलिस ने मौके पर ADCP और ACP के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट यूनिट बुलाकर सबूत जुटाये और घर सील कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी और रोड चेक-पॉइंट लगाये हैं।
पुलिस ने क्या कहा
स्थानीय थाने और वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी घटना से संबंधित जानकारी या सीसीटीवी फुटेज रखते हों, वे पुलिस से साझा करें।