लखनऊ में बीएससी छात्रा प्रियांशी रावत की हत्या का मामला,
शादी से इंकार पर युवक ने उतारा मौत के घाट
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार को हुई दिनदहाड़े हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। धर्मावत खेड़ा गांव की रहने वाली 20 वर्षीय बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी रावत की उसके ही रिश्ते में तय युवक आलोक रावत ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए सोमवार को उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। घटना इतनी अचानक और निर्मम थी कि पूरे गांव में दहशत फैल गई।
कैसे हुई दिल दहला देने वाली वारदात
प्रियांशी की मां पूनम रावत ने बताया कि रविवार सुबह वह किसी जरूरी काम से बाहर गई थीं। घर पर प्रियांशी और उसकी छोटी बहन महक मौजूद थीं। दोपहर करीब 11:30 बजे बीबीडी क्षेत्र के लोनापुर गांव का रहने वाला आलोक रावत अचानक उनके घर पहुंचा। दोनों बहनों ने उसे अंदर आने से रोकना चाहा, लेकिन आलोक जबरन घर में घुस गया। अंदर घुसते ही उसने प्रियांशी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल प्रियांशी मौके पर ही मौत के हवाले हो गई। वारदात के बाद आरोपी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर फरार हो गया।
पुलिस ने अगले ही दिन किया गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मोहनलालगंज और डीसीपी दक्षिणी दीपेंद्र नाथ चौधरी की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सोमवार को पुलिस ने आलोक रावत को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल खून से सना चाकू और बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
क्यों की गई हत्या? सामने आई चौंकाने वाली वजह
प्रियांशी की मां ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले प्रियांशी और आलोक का रिश्ता तय हुआ था। इसी बीच प्रियांशी को पता चला कि आलोक नशे की आदतों का शिकार है। यह जानकर उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शादी टूटने और इंकार से नाराज़ आलोक कई दिनों से प्रियांशी पर दबाव बना रहा था। जब बात नहीं बनी तो उसने गुस्से और झुंझलाहट में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।