लखनऊ में बेमौसम बारिश से सब्जियों के दामों में उछाल,
रसोई का बजट बिगड़ा
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में बिन मौसम बरसात ने आम लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। लगातार हुई बारिश से खेतों में सब्जियां सड़ गईं और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गई है, जिससे खुदरा बाजार में दामों में 2 से 3 गुना तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
आलू-टमाटर के दाम दोगुने करीब 15 दिन पहले जो नया आलू ₹30 किलो बिक रहा था, उसका दाम अब ₹60 किलो पहुंच गया है। टमाटर, जो पहले ₹35 किलो था, अब ₹60 किलो बिक रहा है। इसके अलावा भिंडी, मिर्च, परवल, मूली, बैंगन, लहसुन और अदरक जैसी सब्जियों में भी औसतन ₹15 से ₹20 प्रति किलो तक का इजाफा हुआ है। इससे घरों का मासिक बजट पूरी तरह बिगड़ गया है।
बारिश से खेतों में सड़ गई फसलें लखनऊ की सब्जी मंडी के व्यापारी हसीब ने बताया कि लगातार हुई बारिश से खेतों में खड़ी सब्जियां सड़ गई हैं। उन्होंने कहा, “सब्जियों में जो नए फूल निकलते हैं, वे भी बारिश की वजह से मर जाते हैं। इससे पैदावार घटती है और बाजार में माल की कमी हो जाती है। सप्लाई घटने से भाव अपने आप बढ़ जाते हैं।”
लौकी, कद्दू और गोभी को सबसे ज्यादा नुकसान हसीब ने बताया कि मौसमी सब्जियों में सबसे ज्यादा नुकसान लौकी, कद्दू, गोभी, पालक और आलू को हुआ है। उन्होंने कहा कि मंडी में हर सब्जी औसतन ₹15 प्रति किलो महंगी हो गई है। फुटकर बाजार में ठेले वाले इसी सब्जी को ₹20 किलो तक महंगा बेच रहे हैं।
“बेमौसम बारिश सब्जियों के लिए सबसे घातक” कपूरथला इलाके में सब्जी बेचने वाले नसीम ने बताया कि जब भी बेमौसम बारिश होती है, सब्जियों की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। उन्होंने कहा, “इस समय आलू, टमाटर और लहसुन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। बारिश ने खेतों में खड़ी फसल बर्बाद कर दी है।”
महंगाई से ग्राहक और व्यापारी दोनों परेशान फुटकर व्यापारी आजाद ने बताया कि सब्जियों के दाम अचानक बढ़ जाने से ग्राहक नाराज हैं। उन्होंने कहा, “पहले नया आलू ₹30 किलो बिक रहा था, अब ₹50 से ₹60 किलो हो गया है। ग्राहक दाम सुनकर बहस करता है और कम मात्रा में सब्जी खरीदता है।” उन्होंने सरकार पर भी नाराजगी जताई कि किसानों को किसी तरह की राहत नहीं मिल रही है।
व्यापार पर असर, बिक्री में आई कमी व्यापारियों का कहना है कि बढ़ती कीमतों से सब्जियों की बिक्री पर असर पड़ रहा है। आजाद ने कहा, “नए आलू का दाम दोगुना हो गया है, जिससे व्यापार ठप पड़ रहा है। आम ग्राहक महंगाई से परेशान है, और हम भी नुकसान में जा रहे हैं।”