लखनऊ में ठंड और बारिश का डबल अटैक, आसमान में छाए बादल,
पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश जारी है। आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी बर्फीली हवा बह रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज दिनभर कई बार बारिश होने की संभावना जताई है। अनुमान है कि दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहेगा। वहीं, तापमान में 6 से 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।, मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है। शहर में अधिकतम आर्द्रता 82 फीसदी और न्यूनतम 65 फीसदी दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक और नमी दोनों बनी हुई है।
मोन्था तूफान से बदला मौसम, पूर्वांचल में भारी बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मोन्था का असर अब उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पूर्वी और दक्षिणी यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि मोन्था 28 अक्टूबर की रात आंध्र प्रदेश तट से टकराया था और अब कमजोर होकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 30 और 31 अक्टूबर को कई जिलों में बारिश जारी रहेगी। 1 नवंबर से बारिश कम हो जाएगी और 2 नवंबर तक आसमान साफ होने की उम्मीद है। इसके बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। लखनऊ में 31 अक्टूबर से धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी।
लखनऊ की हवा हुई साफ, AQI ‘संतोषजनक’ स्तर पर
लगातार हो रही बारिश से लखनऊ की हवा भी साफ हो गई है। गुरुवार सुबह शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 73 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है। छह मॉनिटरिंग स्टेशनों में सबसे खराब स्थिति लालबाग की रही, जहां AQI 113 रहा। वहीं, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में AQI 88, अलीगंज में 73, अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 67, कुकरैल में 54 और गोमतीनगर में 43 रहा, जो सबसे बेहतर स्तर पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस महीने लखनऊ का औसत AQI 58 दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे अच्छा स्तर माना जा रहा है। यानी बारिश ने न सिर्फ ठंड बढ़ाई, बल्कि शहर की हवा भी साफ कर दी है।