लखनऊ में शुरू हुआ रोजगार महाकुंभ, CM योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन,
पहले दिन 10 हजार युवाओं को नौकरी का अवसर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ में मंगलवार से तीन दिन तक चलने वाला ‘रोजगार महाकुंभ’ शुरू हो रहा है। यह आयोजन 26 से 28 अगस्त तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। श्रम व सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर प्रदान करना है। इस महाकुंभ में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी के विकल्पों के साथ-साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने की भी तैयारी की गई है।
महाकुंभ में नौकरी के अवसर
रोजगार महाकुंभ में 50 हजार से अधिक नौकरियों और 15 हजार अंतरराष्ट्रीय अवसरों की पेशकश की जाएगी। पहले दिन ही 10 हजार युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। विभिन्न कंपनियों और संगठनों के प्रतिनिधि इस मेले में शामिल होंगे, जो सीधे तौर पर युवाओं को साक्षात्कार और नियुक्ति का मौका देंगे। इससे युवाओं के लिए करियर के नए विकल्प खुलेंगे और बेरोजगारी की चुनौती से निपटने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री उद्घाटन और आयोजन की तैयारियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। आयोजकों ने बताया कि मेले के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। इसमें काउंसलिंग सत्र, स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप और नियोक्ताओं से सीधे संवाद शामिल है। विशेषज्ञों की टीम युवाओं को सही करियर विकल्प चुनने में मार्गदर्शन करेगी।
युवाओं के लिए महत्व और सुरक्षा प्रबंध
इस रोजगार महाकुंभ को बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर माना जा रहा है। आयोजन के दौरान प्रशासन ने बड़ी संख्या में युवाओं के आने की उम्मीद जताई है और सुरक्षा व प्रबंधन की पूरी व्यवस्था की गई है। इस महाकुंभ के माध्यम से युवा न केवल नौकरी पाने के अवसर प्राप्त करेंगे, बल्कि अपने कौशल और क्षमता के अनुसार करियर की सही दिशा भी चुन सकेंगे।