लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुलेट सवार तीन दोस्तों को रौंदा,
दो की मौत, एक गंभीर
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। पिनवट गांव के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुलेट से जा रहे तीन दोस्तों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा मृतक संचित रावत के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
घर से 500 मीटर दूर हुई दर्दनाक टक्कर
जानकारी के अनुसार, सरोजनी नगर के पिनवट गांव निवासी शिवराज रावत का बेटा संचित (26) अपने दोस्तों उमेश रावत (20) और सुनील पन्ना उर्फ बिहारी (20) के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था। तीनों दोस्त सुनील को दरोगा खेड़ा छोड़ने जा रहे थे। रात करीब 8 बजे जैसे ही वे गांव से निकले, उसी दौरान आलू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की हेडलाइट बंद थी, जिससे बाइक सवारों को वाहन दिखाई नहीं दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर दूर तक गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद फरार
र्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन छोड़कर भाग गया। राहगीरों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो तीनों युवक गंभीर हालत में पड़े थे। उन्हें सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संचित और सुनील को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उमेश को प्राथमिक इलाज के बाद कृष्णा नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
परिजनों में मचा कोहराम, गांव में मातम
हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक संचित के घर में उसकी मां शिवरानी, पिता शिवराज, बहन साधना और छोटा भाई महिपाल का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घायल उमेश के परिवार में पत्नी शिवरानी, पिता गोपाल और मां राजा रानी सहित भाई-बहनों में शोक की लहर है। गांव के लोग इस हादसे को लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच जारी
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सरोजनी नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि मृतक संचित के पिता शिवराज ने गांव के ही जगपाल यादव के खिलाफ तहरीर दी है। शिकायत में कहा गया कि जगपाल बिना हेडलाइट के ट्रैक्टर चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर की हेडलाइट खराब होने से हुआ हादसा
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की हेडलाइट खराब थी। यही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में दबिश दे रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।