लखनऊ: सरोजनीनगर में सड़क हादसे में LLB छात्र,
अभिनव यादव की मौत
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के सरोजनीनगर में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एलएलबी के छात्र अभिनव यादव उर्फ रितिक (24) की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई, जिससे अभिनव उसके नीचे दब गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिवार और पढ़ाई का परिचय अभिनव यादव कानपुर स्थित आरटीओ कार्यालय में तैनात शिव मोहन यादव के पुत्र थे। वह LLB के अंतिम वर्ष के छात्र थे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे थे। अभिनव सरोजनीनगर के अनौरा गांव के निवासी थे और अपने पढ़ाई और करियर के लिए समर्पित थे।
समारोह से लौटते समय हुआ हादसा रविवार शाम अभिनव अपनी वेन्यू कार से एलडीए कॉलोनी स्थित पराग चौराहे के पास एक समारोह में शामिल हुए थे। रात करीब 12 बजे वह हाइडिल-अमौसी रेलवे स्टेशन रोड से अकेले वापस लौट रहे थे। गंगानगर-अमौसी के बीच बिग बास्केट वेयरहाउस के पास उनकी कार अचानक बेकाबू हो गई और एक पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में अभिनव कार के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार नंबर से हुई पहचान घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिनव को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार के नंबर के जरिए मृतक की पहचान की और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिवार की स्थिति अभिनव यादव के परिवार में उनके पिता शिव मोहन यादव, माता और दो छोटे भाई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने परिवार और इलाके में गहरा शोक और सदमा पैदा कर दिया है।