लखनऊ में छठ पर्व पर 28 अक्टूबर को सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद,
घाटों पर सख्त सुरक्षा और विशेष तैयारी
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छठ महापर्व की धूम शुरू हो गई है। इसी बीच जिलाधिकारी विशाख जी ने बड़ा फैसला लेते हुए रविवार, 28 अक्टूबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश छठ व्रतियों की सुविधा और पर्व की गरिमा को बनाए रखने के लिए जारी किया गया है। प्रशासन ने कहा है कि यह त्यौहार उत्तर भारत की सांस्कृतिक धरोहर है और लखनऊ में बड़ी संख्या में पूर्वांचली और बिहारी समुदाय के लोग इसे श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
डीएम का आदेश: सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने अपने आदेश में कहा कि छठ पूजा का पर्व सांस्कृतिक एकता और सूर्य उपासना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि शहर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोमती नदी के घाटों पर अर्घ्य देने पहुंचते हैं, जिससे यातायात और व्यवस्था पर दबाव पड़ता है। ऐसे में छात्रों और शिक्षकों की सुविधा को देखते हुए 28 अक्टूबर को सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। डीएम ने कहा कि यह अवकाश न केवल प्रशासनिक सुविधा के लिए, बल्कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए भी है।
घाटों पर तैयारी पूरी, सफाई और सुरक्षा के विशेष इंतजाम लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और नगर निगम ने गोमती नदी के प्रमुख घाटों लक्ष्मण मेला घाट, चौधरी अली शाह घाट और कुड़ियाघाट पर विशेष व्यवस्था की है। घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। वहीं ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और गोताखोरों की टीम लगातार तैनात रहेगी। एडीएम (पूर्व) ने बताया कि इस बार पिछले सालों की दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए वॉटरप्रूफ बैरिकेडिंग की गई है और सभी सुरक्षाकर्मियों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया है।
बाजारों में छठ की रौनक, 30 फीसदी बढ़ी बिक्री छठ पर्व को लेकर लखनऊ के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। अमीनाबाद, हजरतगंज और इंदिरा नगर जैसे इलाकों में ठेकुआ बनाने की सामग्री, फल, गन्ना, नारियल, सुथनी और बांस की टोकरी की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री में करीब 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए प्रशासन ने कहा कि सभी घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम चाक-चौबंद रहेंगे।