BJP नेता के बेटे ने नशे में 10 लोगों को कुचला,
आरोपी चालक हिरासत में
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तेलीबाग बाजार में शनिवार देर रात तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो कार ने दस से ज़्यादा लोगों को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना में घायल सभी लोग श्रद्धालु थे, जो जन्माष्टमी पर मंदिर के पास खड़े थे। इस दौरान जब आसपास के लोगों ने चालक को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया, तो उसने उन पर भी कार चढ़ा दी।
पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा
पुलिस ने बताया कि हादसे में दस से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को नज़दीकी PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया है, जिसकी पहचान लखनऊ के हुसैनगंज निवासी समर सिंह उर्फ अक्षय सिंह के रूप में हुई है। वह बीजेपी नेता राजेश सिंह का बेटा है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में लूट, चोरी और डकैती के मामले पहले से ही दर्ज हैं।
स्कार्पियो पर लगा था बीजेपी का झंडा
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो पर बीजेपी का झंडा भी लगा हुआ था। घटनास्थल पर अचानक गाड़ी बैक हुई और भीड़ में घुस गई। इस हादसे में राजेश, आनंद और दस वर्षीय आरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि चालक ने हादसे के बाद सामने से आ रही दूसरी गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी, इसके बाद भी वह कार दौड़ाता रहा। PGI इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के समय चालक नशे में था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।