पुलिसकर्मी ने स्कॉर्पियो रोकने की कोशिश… लेकिन घसीटता ले गया 10 KM तक,
लखनऊ में दुस्साहस की हदें पार
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने यातायात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहीद पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो ने अचानक पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी से घसीटते हुए करीब 10 किलोमीटर तक दौड़ाया। इस घटना के दौरान पुलिसकर्मी की जान पर बन आई, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और एक हाथ से वॉकी-टॉकी पकड़कर अधिकारियों को लगातार सूचना देता रहा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और आखिरकार आरोपी चालक को पकड़ लिया। यह मामला राजधानी में पुलिसकर्मियों के साथ बढ़ती बदसलूकी और दबंगई की गंभीर तस्वीर पेश करता है।
वाहन चेकिंग के दौरान अचानक हमला जैसी हरकत घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के शहीद पथ मोड़ की है। टीएसआई अजय कुमार अवस्थी की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कानपुर-लखनऊ हाईवे से आई काली स्कॉर्पियो नंबर प्लेट के बिना यात्रियों को बैठाने के लिए रुकी। आरक्षी रंजीत कुमार यादव ने चालक से कागजात मांगे और गाड़ी साइड में लगाने को कहा। चालक ने गाड़ी रोकी जरूर, लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी ड्राइविंग सीट के नजदीक पहुंचा, स्कॉर्पियो अचानक तेज रफ्तार से आगे बढ़ गई। पुलिसकर्मी का हाथ गाड़ी के दरवाजे में फंस गया और वह स्कॉर्पियो के साथ दौड़ते चले गए।
10 किलोमीटर तक घसीटता ले गया, पुलिस में हड़कंप स्कॉर्पियो चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी और करीब 10 किलोमीटर तक पुलिसकर्मी को घसीटता हुआ भागता रहा। इस दौरान रंजीत कुमार ने किसी तरह खुद को संभालते हुए एक हाथ से वॉकी-टॉकी पकड़ा और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस टीमों ने तुरंत नाकाबंदी शुरू कर दी।
आरोपी चालक गिरफ्तार, गाड़ी में नहीं मिले कागजात घेराबंदी के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक कृष्ण कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वाहन के कोई वैध कागजात नहीं मिले। आरोपी उन्नाव के भगवंतपुर गांव का रहने वाला है। पुलिसकर्मी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 353, 332, 279, 427 सहित मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा, मामला बेहद गंभीर, होगी सख्त कार्रवाई यातायात उपनिरीक्षक अजय अवस्थी ने कहा कि आरोपी ने पुलिसकर्मी की जान जोखिम में डालते हुए कानून का घोर उल्लंघन किया है। राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों के साथ आए दिन होने वाली बदसलूकी के बीच यह घटना दबंगई की हदें दिखाती है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।