शहीद पथ पर बदमाश की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, बाल-बाल बचा कार सवार युवक,
आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लिखा अभी तो ट्रेलर था
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात शहीद पथ पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बदमाश ने चलती कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई। बदमाश ने कार सवार युवक को निशाना बनाते हुए कई राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। गोलियां कार के दरवाजे और शीशे पर लगीं। घटना के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपनी दबंगई दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट कर दी और लिखा अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है। इस पोस्ट के बाद पीड़ित परिवार में डर का माहौल है।
चलती कार पर दो राउंड फायर, आरोपी फरार पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रितिक पोखाल उर्फ भोला के रूप में हुई है। वह लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मंगलवार रात उसने चलते वाहन पर दो राउंड फायर किया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक ने बताया कि रितिक ने पहले भी उसे धमकियां दी थीं। दीपावली के दिन आरोपी उसके घर के बाहर तोड़फोड़ कर चुका है और सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश भी पोस्ट किए थे।
स्थानीय लोगों में दहशत, गैंग चलाने का आरोप पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रितिक पोखाल इलाके में एक गैंग चलाता है और अवैध वसूली में लिप्त है। उसका खौफ इतना है कि कई लोग उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से डरते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंचती, तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर दिखाता था हथियार, पुलिस ने की निगरानी शुरू जांच के दौरान पुलिस को आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों के सबूत मिले हैं। रितिक हथियारों के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करता था। पुलिस ने उसके अकाउंट की निगरानी शुरू कर दी है और डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एडीसीपी दक्षिण लखनऊ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से रंगदारी, मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और रितिक की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस बोली – कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीसीपी ने कहा, कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद शहीद पथ और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।