लखनऊ में SIR कार्य के दौरान बवाल: बीएलओ पर मारपीट व धमकी का आरोप,
दोनों भाइयों पर चालानी कार्रवाई
1 months ago Written By: Aniket prajapati
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में गुरुवार को SIR (Special Summary Revision) कार्य के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सलेमपुर अचाका प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत बीएलओ अंजना यादव और स्टाफ पर वहां के दो सगे भाइयों ने मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला तब बढ़ा जब दोनों आरोपित अधूरा भरा एसआईआर फॉर्म जमा कराने पर अड़े। हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आगाह कर दोनों भाइयों को हिरासत में लिया और शांतिभंग की धारा में चालान किया है। घटना के बाद बीएलओ ने सुरक्षा की मांग की है और प्रशासन ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
घटना कैसे हुई बताया गया है कि बीएलओ अंजना यादव बूथ संख्या 371 पर SIR का डेटा सत्यापन कर रही थीं। उसी समय गांव के नागरिक देशराज और उनके भाई रामदीन पहुंचे और अपनी पत्नी का अधूरा भरा फॉर्म जमा कराने पर अड़ गए। जब उनसे निर्देशानुसार पूरा फॉर्म माँगा गया तो वे नाराज हो गए और आरोप है कि उन्होंने फोन कर करीब डेढ़ दर्जन लोगों को बुला लिया।
आरोप: गाली-गलौज, ताला लगाना और मारपीट की कोशिश शिकायत के अनुसार आरोपितों के साथ आए लोगों ने स्टाफ पर गाली-गलौज की और विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया, जिससे SIR कार्य रुक गया। कहा जा रहा है कि इस दौरान अध्यापक भास्कर पांडे से कथित तौर पर मारपीट भी हुई और उन्हें मुँह पर चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो उसे बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस कार्रवाई और जांच की स्थिति नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों की तहरीरें लीं। प्रारंभिक जांच में विवाद की पुष्टि हुई है, परन्तु मारपीट की पुष्टि अभी नहीं हुई है। दोनों आरोपित भाइयों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा के तहत चालान कर दिया गया है।
बीएलओ की सुरक्षा मांग और प्रशासन की प्रतिक्रिया घटना से आशंकित बीएलओ अंजना यादव ने SDM को पत्र देकर कहा है कि बिना पुलिस सुरक्षा के वह आगे SIR का काम नहीं कर पाएंगी। SDM ने इस मांग को गंभीरता से लिया और नगराम थानाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में विद्यालय पर SIR कार्य के दौरान पुलिस बल तैनात रहे, ताकि कर्मचारी सुरक्षित तरीके से अपना कार्य पूरा कर सकें।