लखनऊ स्मार्ट सिटी की बैठक में मेयर और विधायक आमने-सामने,
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा– “सामंजस्य बनाकर चलें”
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में स्मार्ट सिटी ऑफिस में हुई नगर निगम की लंबी बैठक में सियासी तकरार देखने को मिली। प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक की, जिसमें शहर के विकास, अतिक्रमण, ट्रैफिक, सफाई और टैक्स वसूली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने मेयर सुषमा खर्कवाल पर आरोप लगाया कि वे उद्घाटन कार्यक्रमों में उन्हें नहीं बुलातीं और उनके प्रस्तावित विकास कार्यों को रद्द कर देती हैं।
विधायक और मेयर के बीच तकरार
बैठक के दौरान बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि मेयर ने खरगापुर क्षेत्र में सड़क का उद्घाटन सपा पार्षद के साथ किया लेकिन उन्हें सूचना तक नहीं दी। उन्होंने बताया कि उनकी प्रस्तावित सड़क को मेयर ने रद्द करवा दिया। इस पर मेयर सुषमा खर्कवाल ने जवाब दिया कि “जो सड़क पहले से बनी है उसका शिलान्यास कैसे किया जा सकता है?” इस पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दोनों से सामंजस्य बनाकर चलने की बात कही।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय पर जोर
प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट कहा कि पार्षद प्रशासनिक कामों में हस्तक्षेप न करें। उन्होंने बताया कि शहर में स्वच्छता, ग्राउंड वाटर रिचार्ज, टैक्स कलेक्शन और विकास कार्यों की निगरानी की जाएगी। साथ ही नगर निगम को हर मकान की यूनिक आईडी बनाने, सफाई व्यवस्था सुधारने, नाइट स्वीपिंग और वेस्ट मैनेजमेंट पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
वार्डों को तीन श्रेणियों में बांटने की तैयारी
बैठक में निर्णय लिया गया कि लखनऊ के वार्डों को तीन कैटेगरी—विकसित, विकासशील और अविकसित—में बांटा जाएगा। इसी आधार पर विकास योजनाओं और बजट का आवंटन होगा। सफाई और स्वच्छता समितियों को फिर से सक्रिय किया जाएगा। नालियों की सफाई एक महीने के अंदर पूरी करने, स्ट्रीट लाइट्स के लिए वायर डालने और अतिक्रमण मुक्त चौराहे बनाने का निर्णय लिया गया।
मंत्री ने दी सख्त चेतावनी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई होगी। नगर निगम वाहनों, टैक्स वसूली और संपत्तियों की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश भी दिया गया। जलकल विभाग को खराब हैंडपंपों को रिबोर करने और गोमती नदी में जाने वाले अनट्रीटेड नालों को बंद करने के आदेश दिए गए। मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि लखनऊ को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम पूरी तरह प्रतिबद्ध है।