पारिवारिक विवाद में दामाद ने सास-ससुर की चाकू से की हत्या,
लखनऊ में डबल मर्डर से हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
6 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक दामाद पर अपने ही सास-ससुर की हत्या के आरोप लगे हैं। वहीं, घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद के कारण अलग रहती थी पत्नी
मिली जानकारी के मुताबिक, आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा निवासी एक विवाहित महिला पूनम का अपने पति जगदीप सिंह से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही थी। वहीं सोमवार की देर रात जगदीप पूनम से बात करने के इरादे से ससुराल पहुंचा था।
बातचीत के दौरान मौत का तांडव
बताया जा रहा है कि, पत्नी से बातचीत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर उसने चाकू निकाल लिया और बुजुर्ग सास-ससुर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसमें 73 वर्षीय आशा देवी और 75 वर्षीय अनंतराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने बुजुर्गों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
आरोपी दामाद गिरफ्तार
इस दोहरे हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे आरोपी दामाद को पकड़कर मौके पर पहुंची आलमबाग थाने की पुलिस को सौंप दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (मध्य) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, "प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के पीछे की पूरी वजह को खंगाला जा रहा है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।" फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।