लखनऊ साउथ सिटी में महिलाओं का नगर निगम घेराव,
टूटी सड़कों और गंदगी पर नाराजगी
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ नगर निगम मुख्यालय पर साउथ सिटी वूमेन एसोसिएशन ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में पोस्टर और नारेबाजी के साथ नगर निगम के खिलाफ अपनी नाराजगी जताने पहुंचीं। उन्होंने सड़कों की खराब हालत, सफाई व्यवस्था की अनदेखी और सुरक्षा की समस्याओं पर कड़ा विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लखनऊ कागजों में स्मार्ट सिटी हो सकता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
मेयर को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने महापौर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं। मीना अवनीश ने बताया कि साउथ सिटी में दो सालों से कूड़ा नहीं उठाया गया और सड़कों की सफाई महीनों में एक या दो बार ही होती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम से कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि महापौर से मुलाकात के बाद आश्वासन मिला कि सफाई का काम किया जाएगा, लेकिन टूटी सड़कों के लिए बजट की कमी का हवाला देकर समाधान टाल दिया गया।
घरों में कैद होने पर लोग मजबूर
अनीता सिंह ने कहा कि इलाके की खराब स्थिति के कारण लोग घरों में कैद हैं। टूटी सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और कूड़े की वजह से सांस लेना भी कठिन हो गया है। उनका कहना था कि स्मार्ट सिटी का नाम तो है, लेकिन जमीन पर हालात काफी चिंताजनक हैं। लोग अधिकारियों से बार-बार मदद मांग रहे हैं, लेकिन जमीनी सुधार नहीं हो रहा।
क्षेत्र में समस्याओं का अंबार
नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शन करना महिलाओं के लिए भी कठिन है, लेकिन समस्याओं से निजात पाने के लिए मजबूरी थी। उन्होंने कहा कि सड़कों में गहरे गड्ढे, खाली प्लॉट में कूड़े का घर बनना और सांप-बिच्छू जैसी परेशानियों के कारण इलाके में रहने वाले लोगों की जिंदगी मुश्किल हो गई है। खुले नालों और खराब स्ट्रीट लाइट की वजह से शाम होते ही इलाके में अंधेरा छा जाता है, जिससे क्राइम की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है।