400 Km साइकिल चला कर लखनऊ से वृंदावन पहुंचा 7वीं का छात्र,
बोला- प्रेमानंद महाराज मेरे आदर्श हैं
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के पारा इलाके का एक सातवीं कक्षा का छात्र मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल पड़ा और 400 किलोमीटर दूर वृंदावन पहुंच गया। उसकी एक ही ख्वाहिश थी कि वह प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहता था। छात्र ने राधा नाम का जाप करते हुए साइकिल पर लंबी दूरी तय की। 20 अगस्त को वह घर से निकला तो परिवार परेशान हो गया। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसे वृंदावन के आश्रम में ढूंढ निकाला और माता-पिता को सौंप दिया।
मां की डांट के बाद उठाया बड़ा कदम
20 अगस्त को छात्र ने अपनी मां से किताब खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे। मां ने डांटते हुए कहा कि “पढ़ाई तो करते नहीं, जब पापा आएंगे तब पैसे मिलेंगे।” इस पर नाराज होकर बच्चा शाम चार बजे अपनी रेंजर साइकिल पर निकल पड़ा। देर रात तक न लौटने पर मां ने पिता को खबर दी और फिर खोजबीन शुरू हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला।
वृंदावन आश्रम में मिला छात्र
छात्र के पिता पिंक सिटी बुद्धेश्वर निवासी हैं और सर्राफ की दुकान चलाते हैं। मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी में बच्चा साइकिल से जाता दिखा। फुटेज का पीछा करते-करते पुलिस वृंदावन पहुंची। शनिवार को छात्र वहां आश्रम में मिला। उसने बताया कि वह प्रेमानंद महाराज से मिलने आया था, क्योंकि वह उन्हें बहुत पसंद करता है।
एक्सप्रेसवे पर 70 किमी की यात्रा
छात्र ने अपनी यात्रा में आगरा एक्सप्रेसवे पर भी 70 किलोमीटर की दूरी तय की, जबकि यहां साइकिल चलाना प्रतिबंधित है। फिर भी वह बांगरमऊ तक पहुंच गया और कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी। जब अधिकारियों को पता चला तो यूपीडा कर्मियों को फटकार लगाई गई।