लखनऊ: गोमतीनगर में 9 साल पहले हुई तारिक,
हत्याकांड की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: गोमतीनगर के पॉश इलाके में 1 दिसंबर 2017 को एक सनसनीखेज घटना हुई थी। बनारस निवासी मोहम्मद तारिक, जो माफिया मुन्ना बजरंगी के करीबी माने जाते थे, शहीद पथ के पास दुबग्गा जाने के दौरान बदमाशों के निशाने पर आ गए। असलहों से लैस हत्यारों ने उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड ने लखनऊ की कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी थी। नौ साल बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है।
पुलिस ने की गहन छानबीन तारिक हत्याकांड की जांच में राजधानी लखनऊ की हाईटेक पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मियों को चारों दिशाओं में हत्यारों की तलाश में लगाया। शुरुआती दौर में कई लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पुलिस ने इस मामले में कई बार जांच की दिशा बदली, लेकिन नतीजा शून्य रहा।
तारिक की शादी और निजी जीवन की जानकारी जांच के दौरान पुलिस ने तारिक के परिवार से संपर्क किया और उनकी शादी की जानकारी ली। परिवार ने बताया कि उनकी शादी नहीं हुई है। हालांकि, बाद में जांच में सामने आया कि तारिक की शादी ताहिरा नाम की लड़की से हुई थी। पुलिस ने ताहिरा से भी पूछताछ की और पता चला कि तारिक और ताहिरा कावेरी अपार्टमेंट में साथ रहते थे।
जांच में नाकामी और केस ठंडे बस्ते में शुरुआती दौर में पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और पूरी गहनता से छानबीन की। लेकिन समय के साथ जांच ठंडे बस्ते में चली गई। नौ साल गुजर जाने के बावजूद हत्याकांड के पीछे छिपे हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला। अब ऐसा लग रहा है कि पुलिस इस सनसनीखेज मामले में अंतिम रिपोर्ट तैयार कर शांत बैठ गई है।