लखनऊ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला, मां और बहनों ने 19 साल की बेटी को 10 लाख में बेच दिया,
विरोध करने पर बेरहमी से पीटा
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां और उसकी दो बेटियों ने मिलकर 19 साल की युवती को 10 लाख रुपये में एक अंजान व्यक्ति को बेच दिया। जब लड़की ने इस सौदे का विरोध किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। गंभीर रूप से घायल युवती कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही। अब आरोप है कि परिवार के लोग उस पर देह व्यापार करने का दबाव बना रहे हैं।
10 लाख रुपये में किया सौदा, मना करने पर पीटा पीड़िता ने बताया कि वह इंटर की छात्रा है। उसकी मां और बहनें अक्सर उससे पैसों की मांग करती थीं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक अंजान व्यक्ति के साथ जाने को कहा। जब उसने विरोध किया तो मां ने साफ कहा कि उसे 10 लाख में बेच दिया गया है और अब जाना ही पड़ेगा। विरोध करने पर उसे जमकर पीटा गया। पिटाई इतनी गंभीर थी कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
बीमार पिता के पास पहुंची, फिर जबरन घर ले गए इलाज के बाद जैसे-तैसे युवती अपने पिता के पास पहुंची, जो लंबे समय से बीमार हैं और परिवार से अलग रहते हैं। पिता ने जब बेटी की हालत देखी तो विरोध जताया। पीड़िता के मुताबिक, इसी कारण मां और बहनों ने पिता को भी परिवार से अलग कर दिया था। कुछ दिनों बाद मां और बहनें पिता के घर पहुंचीं और युवती को जबरन वापस अपने साथ ले गईं।
थाने से नहीं मिली मदद, कोर्ट के जरिए दर्ज हुई रिपोर्ट पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर ठाकुरगंज थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने मां, बहनों और उस अंजान व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने शुरू की जांच थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।